सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Sarpanch murder case: Congress leader attacks the govt, says - Preparation to kill the small fish to save big

बीड सरपंच हत्यााकांड: कांग्रेस नेता का सरकार पर हमला, कहा- बड़ी को बचाने के लिए छोटी मछली को मारने की तैयारी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नागपुर Published by: बशु जैन Updated Thu, 02 Jan 2025 12:58 PM IST
विज्ञापन
सार

मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। इसमें वाल्मिक कराड का नाम भी शामिल था। कराड कथित तौर पर एनसीपी मंत्री और परली विधायक धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। कराड ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इस पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरा।

Sarpanch murder case: Congress leader attacks the govt, says - Preparation to kill the small fish to save big
विजय वडेट्टीवार - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बीड सरपंच हत्या मामले में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने महायुति सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछली को मारने की तैयारी है। उन्होंने बीड पुलिस-प्रशासन पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि बीड पुलिस स्टेशन में जो बेड ले जाए जा रहे थे क्या वे वाल्मिक कराड के लिए थे?

loader


कांग्रेस नेता वडेट्टीवार ने किसी का नाम लिए बिना दावा किया कि बड़ी मछली को बचाने के लिए छोटी मछलियों को मारा जा सकता है। पुलिस को बताना चाहिए कि बीड के पुलिस स्टेशन में किसके लिए बिस्तर ले जाए जा रहे थे? क्या वे वाल्मिक कराड के लिए थे, जो पुलिस हिरासत में हैं? इसकी जांच की जानी चाहिए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


महायुति सरकार पूरे करे चुनावी वादे
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य के लोग चुनावों के दौरान सत्तारूढ़ महायुति द्वारा दिए गए आश्वासनों को पूरा करने की उम्मीद कर रहे हैं। सरकार को कैबिनेट की बैठक में तय करना चाहिए कि क्या वह महिलाओं के लिए लाड़की बहन योजना के तहत 2100 रुपये की सहायता राशि देगी और इस योजना के तहत मतदान करने वालों का सम्मान करेगी।  कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या सरकार किसानों के कर्ज को पूरी तरह से माफ करने के अपने वादे को पूरा करेगी?

क्या है सरपंच की हत्या का मामला?
मासाजोग के सरपंच संतोष देशमुख को 9 दिसंबर को बीड में एक ऊर्जा फर्म पर जबरन वसूली की कोशिश को विफल करने के प्रयास के लिए अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या के सिलसिले में अजित पवार की अगुवाई वाली एनसीपी के पूर्व तहसील प्रमुख विष्णु चाटे सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीन अन्य लोगों की तलाश कर रही थी। इसमें वाल्मिक कराड का नाम भी शामिल था। कराड कथित तौर पर एनसीपी मंत्री और परली विधायक धनंजय मुंडे का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है। कराड ने मंगलवार को पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था। इसके बाद स्थानीय अदालत ने कराड को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। वहीं बुधवार को महाराष्ट्र सरकार ने हत्याकांड की जांच के लिए 10 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया था। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed