{"_id":"677f0c61f60b9f00d20c4eea","slug":"scientists-from-icmr-maharashtra-karnataka-and-tamil-nadu-join-hands-to-detect-mutations-of-hmpv-2025-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"HMPV: म्यूटेशन का पता लगाने में जुटे चार राज्यों के वैज्ञानिक; वायरस ने रूप बदला या नहीं, जल्द चलेगा पता","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
HMPV: म्यूटेशन का पता लगाने में जुटे चार राज्यों के वैज्ञानिक; वायरस ने रूप बदला या नहीं, जल्द चलेगा पता
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: दीपक कुमार शर्मा
Updated Thu, 09 Jan 2025 05:08 AM IST
सार
केंद्र सरकार के निर्देश पर चार राज्यों के वैज्ञानिक वायरस के म्यूटेशन का पता लगाने में जुट गई है। टीम में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के वैज्ञानिक शामिल हैं।
विज्ञापन
एचएमपीवी वायरस (सांकेतिक तस्वीर।)
- फोटो : अमर उजाला नेटवर्क
विज्ञापन
विस्तार
कोरोना महामारी से सीख लेते हुए भारत ह्यूमन मेटान्यूमो (एचएमपी) वायरस को लेकर पूरी तरह सतर्क है। केंद्र सरकार के निर्देश पर चार राज्यों के वैज्ञानिक वायरस के म्यूटेशन का पता लगाने में जुट गई है। टीम में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अलावा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के वैज्ञानिक शामिल हैं।
Trending Videos
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सोमवार को हुई राज्यों के साथ उच्चस्तरीय बैठक में एचएमपी वायरस के म्यूटेशन को लेकर सवाल पूछे गए थे कि क्या वायरस के दो जीनोटाइप ए और बी हैं। इनमें दो-दो उप वंश भी हैं, जिन्हें ए1, ए2 और बी1, बी2 का नाम दिया है। पिछले कुछ दिनों में भारत में मिले मरीज इनमें से किस स्वरूप से संक्रमित हैं? सूत्रों के मुताबिक, बैठक में वैज्ञानिकों ने कहा है कि एचएमपीवी भारत में कई वर्षों से है। अभी चीन और दुनिया के कई और हिस्सों में इसका प्रसार देखा जा रहा है। हालांकि, यह वायरस के पुराने स्वरूप का प्रसार है या फिर उसमें कोई म्यूटेशन हुआ है? इसके बारे में अभी जानकारी मौजूद नहीं है और इसके साक्ष्य भी बहुत कम हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
2024 में मिले थे मरीज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित चिकित्सा अनुसंधान केंद्र ने अप्रैल 2024 में एचएमपीवी पर अध्ययन किया था। इसके मुताबिक, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ओपीडी और आईपीडी में आए 100 मरीजों की जांच में 4% नमूने एचएमपीवी से संक्रमित पाए गए। इनमें मिले वायरस की जब जांच की गई तो ज्यादातर मरीजों में सिंगापुर और अमेरिका से मेल खाते वायरस के क्लेड यानी स्वरूप मिले हैं, जिसके बारे में आईसीएमआर के पास भी जानकारी है।
मुंबई में छह महीने की बच्ची संक्रमित
मुंबई। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) ने मुंबई में भी दस्तक दे दी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 6 महीने की एक बच्ची एचएमपीवी से संक्रमित पाई गई है। उसे पवई के हीरानंदानी अस्पताल में एक जनवरी को भर्ती कराया गया था। उस समय उसका ऑक्सीजन स्तर 84 तक गिर गया था। बच्ची की सेहत में अब सुधार है।
वायरस की आइसोलेशन प्रक्रिया शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि राज्यों की बैठक के बाद पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एनआईवी) ने मौजूदा संक्रमित मरीजों के नमूनों पर शोध करने का फैसला लिया। उनकी बीएसएल 3 स्तर की प्रयोगशाला में इन वायरस के आइसोलेशन की प्रक्रिया शुरू हुई है। करीब एक से दो सप्ताह में आइसोलेशन यानी वायरस पृथक होने के बाद उसके मौजूदा स्वरूप की तुलना पहले से उपलब्ध जीनोम के साथ होगी। इस तरह तीन से चार सप्ताह में एचएमपी वायरस ने म्यूटेशन किया है या नहीं, इसके बारे में भारत के पास सभी साक्ष्य होंगे। एनआईवी पुणे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि म्यूटेशन का पता लगाने के लिए अभी साक्ष्य बहुत सीमित, लेकिन जल्द कामयाबी मिलेगी। उन्होंने बताया कि कर्नाटक और तमिलनाडु में संक्रमित मिले मरीजों के नमूनों पर काम शुरू किया है।
अस्वीकरण: इस लेख में उल्लेखित तथ्यों व सूचनाओं को अमर उजाला के पेशेवर पत्रकारों द्वारा जांचा व परखा गया है। इस लेख को तैयार करते समय सभी तरह के निर्देशों का पालन किया गया है। संबंधित लेख पाठक की जानकारी व जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। अमर उजाला लेख में प्रदत्त जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेता है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।