सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Senthil Kumar Controversy: Earlier DMK MP had opposed Bhoomi Pooja

Senthil Kumar Controversy: कौन हैं सेंथिल कुमार, जिनके संसद में दिए बयान पर मचा बवाल; पहले कब रहे विवादों में?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शिवेंद्र तिवारी Updated Wed, 06 Dec 2023 05:27 PM IST
सार

Senthil Kumar Controversy: सेंथिल कुमार तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट से डीएमके सांसद हैं। पिछले साल जुलाई में सेंथिल तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में 'भूमिपूजन' पर आपत्ति जताई थी। 

विज्ञापन
Senthil Kumar Controversy: Earlier DMK MP had opposed Bhoomi Pooja
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार - फोटो : AMAR UJALA
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन डीएमके सांसद सेंथिल कुमार के एक बयान की वजह से भारी हंगामा देखने को मिला। दरअसल, लोकसभा में डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने तीन राज्यों में भाजपा की जीत को लेकर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था। इस टिप्पणी को लेकर विपक्ष समेत भाजपा के कई सदस्यों ने आपत्ति जताई। बवाल बढ़ा तो डीएमके सांसद सेंथिल कुमार ने सदन में माफी मांग ली। उन्होंने अपने बयान को संसदीय कार्यवाही से हटाने का अनुरोध किया। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब सेंथिल अपने बयान को लेकर विवादों में आए हैं। इससे पहले उन्होंने 'भूमि पूजन' को लेकर विवादित बयान दिया था। 
Trending Videos


आइये जानते हैं कि आखिर कौन हैं सेंथिल कुमार? पहले किस बात को लेकर विवादों में रहे?

Senthil Kumar Controversy: Earlier DMK MP had opposed Bhoomi Pooja
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार - फोटो : SOCIAL MEDIA
कौन हैं विवादों में फंसे सेंथिल कुमार?
सेंथिल कुमार तमिलनाडु की धर्मपुरी लोकसभा सीट से डीएमके सांसद हैं। उनका जन्म जून 1977 में धर्मपुरी में हुआ था। सेंथिल के पिता का नाम सेल्वाराज और मां का नाम शीला है। फरवरी 2009 शोबना बलराज से उनकी शादी हुई जिनसे एक बेटा और एक बेटी है। 

सेंथिल के शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो, वह रेडियो डायग्नोसिस में एमबीबीएस और एमडी हैं। उन्होंने ये डिग्रियां अन्नामलाई विश्वविद्यालय और श्री रामचन्द्र विश्वविद्यालय से हासिल की हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

Senthil Kumar Controversy: Earlier DMK MP had opposed Bhoomi Pooja
डीएमके सांसद सेंथिल कुमार - फोटो : SOCIAL MEDIA
2019 में पूर्व केंद्रीय मंत्री को हराकर सांसद बने
डीएमके नेता ने अपना करियर बतौर डॉक्टर (रेडियोलाजिस्ट) शुरू किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में डीएमके ने उन्हें धर्मपुरी सीट से चुनाव लड़ाया और जीतने में सफल रहे। उन्होंने 2019 के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबुमणि रामदास को हराया। 

सांसद बनने के बाद डीएमके नेता वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में सलाहकार समिति के सदस्य भी रहे। इसके साथ ही 13 सितंबर 2019 से वह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संबंधी स्थायी समिति के सदस्य की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। 

अभी क्यों चर्चा में हैं सेंथिल कुमार?
दरअसल, DMK सांसद डीएनवी सेंथिल कुमार एस. ने लोकसभा में मंगलवार को हिंदी भाषी राज्यों का जिक्र करते हुए इनके लिए आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। सेंथिल कुमार मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। अपने भाषण के दौरान वे दक्षिण भारतीय राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भाजपा के प्रदर्शन पर भी बोले।

सेंथिल कुमार ने लोकसभा में हंगामे के बाद अपने विवादित बयान पर बुधवार को माफी मांग ली। उन्होंने कहा, 'मेरे द्वारा कल अनजाने में दिए गए बयान से अगर कुछ वर्गों की भावनाएं आहत हुई हैं तो, मैं इसे वापस लेना चाहूंगा। मैं इन शब्दों को हटाने का अनुरोध करता हूं। मुझे इसका अफसोस है।'

क्या पहले भी विवादों में रहे हैं सेंथिल कुमार?
पिछले साल जुलाई में सेंथिल कुमार तब विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने एक सरकारी कार्यक्रम में 'भूमिपूजन' पर आपत्ति जताई थी। दरअसल, सेंथिल कुमार ने धर्मपुरी जिले में एक सड़क परियोजना के उद्घाटन के दौरान 'भूमि पूजा' समारोह आयोजित करने के लिए एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की आलोचना की थी। 

घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें सेंथिल समारोह में मौजूद कार्यकारी अभियंता पर गुस्सा निकालते दिखाई दे रहे थे। उस दौरान डीएमके नेता ने कहा था, 'एक सरकारी समारोह में हिंदू अनुष्ठान क्यों किया जा रहा है। 'क्या आप जानते हैं कि आपको किसी सरकारी कार्यक्रम के लिए ऐसा करने की अनुमति नहीं है? तब? अन्य धर्मों के बारे में क्या? ईसाई, मुस्लिम, द्रविड़ कड़गम (डीके), या बिना धर्म वाले? उन सभी को बुलाओ, चर्च से फादर को बुलाओ, मस्जिद से इमाम को बुलाओ। 

नाराज सांसद ने अधिकारियों को 'यह सब साफ करने' का आदेश भी दिया। उन्होंने कहा था, 'ऐसे आयोजनों के लिए मुझसे कभी संपर्क न करें...यह शासन का द्रविड़ मॉडल है। यदि आप ऐसे अनुष्ठान करने जा रहे हैं तो सभी धर्मों को इसमें शामिल करें।'

उस वक्त धर्मपुरी सांसद के रवैये की विपक्ष ने भी आलोचना की थी। कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट किया था कि यह पूरी तरह से अनुचित गुस्सा था। वहीं, भाजपा के राज्य सचिव एसजी सूर्या ने सेंथिल कुमार के गुस्से को 'हिंदू विरोधी बताया था।  
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed