सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   several militants arrested by security forces in Manipur

Manipur: इंफाल घाटी में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, तीन जिलों से छह उग्रवादी गिरफ्तार; हथियार बरामद

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंफाल। Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 19 Sep 2025 10:05 AM IST
विज्ञापन
सार

Manipur: मणिपुर की इंफाल घाटी के तीन जिलों से सुरक्षा बलों ने छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में प्रतिबंधित कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी, प्रेपाक और सोरेपा के सदस्य शामिल हैं। इनके पास से राइफलें, मैगजीन, कारतूस और नकली बंदूक बरामद हुई हैं।

several militants arrested by security forces in Manipur
मणिपुर में तैनात सुरक्षा बल - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सुरक्षा बलों ने मणिपुर की इंफाल घाटी के तीन जिलों से कई प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े छह उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
loader


पुलिस के बयान के मुताबिक, ये गिरफ्तारियां गुरुवार को की गईं। प्रतिबंधित संगठन कांगलेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के तीन सक्रिय सदस्य इंफाल पश्चिम जिले में उनके घरों से गिरफ्तार किए गए। उनकी पहचान लईशांगथेम तोंडन सिंह (34 वर्षीय), लईशांगथेम आनंद सिंह (34 वर्षीय) और हाइकम हेमचंद्र सिंह (41 वर्षीय) के रूप में हुई है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: अनिल अंबानी और राणा कपूर की बढ़ी मुश्किलें, सीबीआई ने दो मामलों में कोर्ट में दाखिल किया आरोपपत्र

भारी मात्रा में हथियार बरामद
इनके पास से दो एसएलआर राइफल, दो संशोधित .0303 राइफल, एक इंसास राइफल, नौ मगजीन और 99 कारतूस बरामद किए गए हैं। इसी उग्रवादी संगठन के एक अन्य सदस्य को इंफाल पूर्वी जिले के एंडरो इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान तोरेम टॉमचो मीतेई उर्फ पेना (45 वर्षीय) के रूप में हुई है। 
   
थौबल जिले से प्रेपाक का सदस्य गिरफ्तार
एक अन्य प्रतिबंधित संगठन प्रेपाक (प्रो) का एक सक्रिय सदस्य थौबल जिले के ईचान खुन्नौ इलाके से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, प्रतिबंधित संगठन सोरेपा का एक सक्रिय सदस्य थौबल जिले के समरम मयाई लैकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसकी पहचान खोइनाईजम भूमेश्वर सिंह (24 वर्षीय) के रूप में हुई है। उसके पास से एक नकली बंदूर और तीन कारतूस बरामद किए गए हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed