{"_id":"68a84d05111fa11788027ad7","slug":"sharad-pawar-says-fadnavis-sought-support-for-nda-s-vp-nominee-but-i-expressed-my-inability-2025-08-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"VP Election: शरद पवार बोले- फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन के लिए मांगा समर्थन, मैंने असमर्थता जताई है","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
VP Election: शरद पवार बोले- फडणवीस ने सीपी राधाकृष्णन के लिए मांगा समर्थन, मैंने असमर्थता जताई है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: राहुल कुमार
Updated Fri, 22 Aug 2025 04:38 PM IST
विज्ञापन
शरद पवार, अध्यक्ष, एनसीपी (एसपी)
- फोटो : ANI
विज्ञापन
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने उन्हें फोन कर एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के समर्थन की मांग की थी, लेकिन मैंने अपनी असमर्थता जताई है।
पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। भले ही हमारी संख्या एनडीए से कम है, लेकिन हमें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से रेड्डी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पवार ने कहा, सभी विपक्षी वोट रेड्डी को ही मिलेंगे। विपक्ष अपनी ताकत जानता है। हमें किसी अप्रत्याशित घटना की उम्मीद नहीं है।
पवार ने आगे कहा, एनडीए के उम्मीदवार की विचारधारा हमारी विचारधार से मेल नहीं खाती है। जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मामला दर्ज किया गया था। सोरेन जब राजभवन में राज्यपाल से मिलने गए तो उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। यह सत्ता के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण था। ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करना उचित नहीं है। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को मानने में असमर्थता जताई।
फडणवीस ने गुरुवार को पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा था। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ठाकरे को फोन कर एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा हैं। ये तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ के घटक हैं। बता दें कि देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा।
Trending Videos
पत्रकारों से बात करते हुए शरद पवार ने कहा, विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी पहले ही अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। भले ही हमारी संख्या एनडीए से कम है, लेकिन हमें कोई चिंता नहीं है। उन्होंने बताया कि विपक्ष ने सर्वसम्मति से रेड्डी को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है। पवार ने कहा, सभी विपक्षी वोट रेड्डी को ही मिलेंगे। विपक्ष अपनी ताकत जानता है। हमें किसी अप्रत्याशित घटना की उम्मीद नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पवार ने आगे कहा, एनडीए के उम्मीदवार की विचारधारा हमारी विचारधार से मेल नहीं खाती है। जब वह झारखंड के राज्यपाल थे, उस समय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मामला दर्ज किया गया था। सोरेन जब राजभवन में राज्यपाल से मिलने गए तो उन्हें वहीं गिरफ्तार कर लिया गया। यह सत्ता के दुरुपयोग का स्पष्ट उदाहरण था। ऐसे उम्मीदवार का समर्थन करना उचित नहीं है। इसलिए मैंने मुख्यमंत्री के अनुरोध को मानने में असमर्थता जताई।
फडणवीस ने गुरुवार को पवार और शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगा था। शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने कहा था कि फडणवीस के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ठाकरे को फोन कर एनडीए उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया है।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) और शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी (एमवीए) का हिस्सा हैं। ये तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया ब्लॉक’ के घटक हैं। बता दें कि देश के दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद के लिए चुनाव 9 सितंबर को होगा।