{"_id":"675162fee8c94ee1360c6101","slug":"shivsena-uday-samant-says-no-new-mla-to-be-part-of-new-government-if-shinde-doesn-t-become-deputy-cm-news-and-2024-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Maharashtra: अखिरकार खत्म हुआ सस्पेंस, महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे ने लिया उपमुख्यमंत्री का पद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Maharashtra: अखिरकार खत्म हुआ सस्पेंस, महायुति सरकार में एकनाथ शिंदे ने लिया उपमुख्यमंत्री का पद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई
Published by: कीर्तिवर्धन मिश्र
Updated Thu, 05 Dec 2024 06:05 PM IST
सार
कुछ देर पहले ही सावंत ने कहा था कि अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेगा। शपथग्रहण से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना के किसी नेता की डिप्टी सीएम बनने का कोई इरादा नहीं है और यह पद शिंदे को ही लेना चाहिए।
विज्ञापन
महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे की मौजूदा महायुति गठबंधन में भूमिका से पर्दा उठ गया है। वे सरकार का हिस्सा होंगे। उन्होंने आज शाम को मुंबई में शपथग्रहण समारोह में राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के सीएम पद की शपथ लेने के बाद शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। उनके बाद अजित पवार ने शपथ ली।
Trending Videos
शिवसेना नेता सामंत ने आज सुबह ही कहा था कि अगर एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री का पद नहीं लेते हैं तो पार्टी का कोई भी विधायक नई सरकार में कोई भी जिम्मेदारी नहीं लेगा। शपथग्रहण से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिवसेना के किसी नेता की डिप्टी सीएम बनने का कोई इरादा नहीं है और यह पद शिंदे को ही लेना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा विधायक दल के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के कार्यकारी मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पिछले कुछ बयानों से यह साफ हो चुका है कि वह नई सरकार में डिप्टी सीएम का पद नहीं चाहते हैं। ऐसे में राज्य सरकार में दो उपमुख्यमंत्रियों में अजित पवार के अलावा दूसरा नाम शिवसेना से किस नेता का होगा, इसे लेकर संशय बना हुआ था।
सामंत ने कहा कि हमने एकनाथ शिंदे को साफ तौर पर बता दिया है कि उन्हें ही नई सरकार में उपमुख्यमंत्री पद लेना होगा। उन्होंने भरोसा जताया कि शिंदे उनकी मांग को मान लेंगे।
शिवसेना विधायकों ने की शिंदे से डिप्टी सीएम बनने का आग्रह
शिवसेना विधायकों ने इससे पहले बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। विधायकों ने उनसे नई महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभालने का आग्रह किया। पार्टी विधायकों ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से शिंदे से मिल रहे हैं और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं। दिन भर विधायकों का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा में तांता लगा रहा। पार्टी विधायक भरत गोगावले ने कहा कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया क्योंकि इससे पार्टी और सरकार दोनों को मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि वह हमारे अनुरोधों का सम्मान करेंगे। सभी विधायक और सांसद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि शिंदे नई सरकार में शामिल हों।
महायुति नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। महायुति में शामिल भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने राजभवन में राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। पढ़ें पूरी खबर...
शिवसेना विधायकों ने इससे पहले बुधवार को पार्टी अध्यक्ष एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। विधायकों ने उनसे नई महाराष्ट्र सरकार में उपमुख्यमंत्री का पद संभालने का आग्रह किया। पार्टी विधायकों ने कहा कि वे पिछले दो दिनों से शिंदे से मिल रहे हैं और उन्हें नई सरकार का हिस्सा बनने के लिए मना रहे हैं। दिन भर विधायकों का मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास वर्षा में तांता लगा रहा। पार्टी विधायक भरत गोगावले ने कहा कि हमने उनसे नई सरकार का हिस्सा बनने का आग्रह किया क्योंकि इससे पार्टी और सरकार दोनों को मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि वह हमारे अनुरोधों का सम्मान करेंगे। सभी विधायक और सांसद इस बात पर जोर दे रहे हैं कि शिंदे नई सरकार में शामिल हों।
महायुति नेताओं ने बुधवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया। महायुति में शामिल भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस, शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे और एनसीपी नेता अजित पवार ने राजभवन में राज्यपाल को विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इसके बाद भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि मैं शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे नाम का समर्थन किया है। एनसीपी नेता अजित पवार ने भी मेरे नाम की सिफारिश की। पढ़ें पूरी खबर...
शिवसेना प्रमुख के तौर पर राज्य का दौरा करने चाहते हैं शिंदे
शिवसेना नेता उदय सामंत ने भी बुधवार को कहा था कि शिवसेना कार्यकर्ताओं, विधायकों और सांसदों की चाहत है कि एकनाथ शिंदे को डिप्टी सीएम का पद लेना चाहिए। हालांकि, शिंदे ने उनसे कहा है कि वह राज्य का दौरा शिवसेना प्रमुख के तौर पर करना चाहते हैं। लेकिन पार्टी चाहती है कि वह डिप्टी सीएम का पद लेकर प्रशासन का हिस्सा बनें। सामंत के इस बयान से माना जा रहा है कि नई सरकार में एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री का पद लेने के लिए उत्सुक नहीं हैं। पढ़ें पूरी खबर...