{"_id":"65639364fbc33402120f6b73","slug":"siddaramaiah-claims-congress-government-will-formed-in-telangana-assembly-elections-2023-2023-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: सिद्धारमैया का दावा- तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस सरकार, केसीआर पर बोला जमकर हमला","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: सिद्धारमैया का दावा- तेलंगाना में बनेगी कांग्रेस सरकार, केसीआर पर बोला जमकर हमला
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: जलज मिश्रा
Updated Mon, 27 Nov 2023 12:20 AM IST
सार
सिद्धारमैया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीआरएस द्वारा कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा न करने के आरोपों के बारे में कहा कि विपक्षी दल सिर्फ आरोप लगाते हैं। सभी आरोप झूठे हैं। बीआरएस झूठ बोल रही है। केसीआर भी झूठ बोल रहे हैं।
विज्ञापन
सिद्धारमैया
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव जारी है। कर्नाटक के बाद तेलंगाना में भी जीत के लिए कांग्रेस जोर लगा रही है। इस बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस अब तेलंगाना में जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी। कांग्रेस राज्य में लोगों से की गई गारंटियों को लागू करेगी। अब तो केसीआर सरकार खोने वाले हैं।
बीआरएस के सभी आरोप झूठे
सिद्धारमैया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीआरएस द्वारा कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा न करने के आरोपों के बारे में कहा कि विपक्षी दल सिर्फ आरोप लगाते हैं। सभी आरोप झूठे हैं। बीआरएस झूठ बोल रही है। केसीआर भी झूठ बोल रहे हैं। मैंने केसीआर को कर्नाटक आकर दस्तावेज देखने के लिए बुलाया था। अब वे नहीं आए तो क्या कर सकते हैं। अब वे लोगों से क्यों झूठ बोल रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस शत-प्रतिशत तेलंगाना की सत्ता में आएगी। हम अपनी गारंटियों को लागू करेंगे। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि धोखा देने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने कभी भी लोगों को धोखा नहीं दिया है। कर्नाटक की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी और मजबूत है। हमने कर्नाटक से भी चुनावी वादों को पूरा किया है।
बेरोजगारों से मिले राहुल गांधी
एक दिन पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारों से मुलाकात की। छात्रों के साथ फोटो साझा करते हुए उन्होंने बीआरएस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीआरएस सरकार के कुशासन से तेलंगाना का युवा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। आज मैं अशोकनगर में युवाओं से मिला। उनसे ढेर सारी बातें की। इस दौरान समझ आया कि वे बहुत लचीले हैं। वे संभावनाओं से भरपूर हैं। युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलना ही हमारा कर्तव्य है। हम अपनी सरकार बनते ही पहले वर्ष में दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार देना सिर्फ वादा नहीं है, यह कांग्रेस की गारंटी है।
Trending Videos
बीआरएस के सभी आरोप झूठे
सिद्धारमैया ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने बीआरएस द्वारा कर्नाटक में चुनावी वादों को पूरा न करने के आरोपों के बारे में कहा कि विपक्षी दल सिर्फ आरोप लगाते हैं। सभी आरोप झूठे हैं। बीआरएस झूठ बोल रही है। केसीआर भी झूठ बोल रहे हैं। मैंने केसीआर को कर्नाटक आकर दस्तावेज देखने के लिए बुलाया था। अब वे नहीं आए तो क्या कर सकते हैं। अब वे लोगों से क्यों झूठ बोल रहे हैं, मुझे समझ नहीं आता। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस शत-प्रतिशत तेलंगाना की सत्ता में आएगी। हम अपनी गारंटियों को लागू करेंगे। सिद्धारमैया ने आगे कहा कि धोखा देने का कोई मतलब नहीं है। कांग्रेस ने कभी भी लोगों को धोखा नहीं दिया है। कर्नाटक की अर्थव्यवस्था बहुत अच्छी और मजबूत है। हमने कर्नाटक से भी चुनावी वादों को पूरा किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बेरोजगारों से मिले राहुल गांधी
एक दिन पहले, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बेरोजगारों से मुलाकात की। छात्रों के साथ फोटो साझा करते हुए उन्होंने बीआरएस सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बीआरएस सरकार के कुशासन से तेलंगाना का युवा सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। आज मैं अशोकनगर में युवाओं से मिला। उनसे ढेर सारी बातें की। इस दौरान समझ आया कि वे बहुत लचीले हैं। वे संभावनाओं से भरपूर हैं। युवाओं के सपनों को हकीकत में बदलना ही हमारा कर्तव्य है। हम अपनी सरकार बनते ही पहले वर्ष में दो लाख सरकारी नौकरियां देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि रोजगार देना सिर्फ वादा नहीं है, यह कांग्रेस की गारंटी है।