{"_id":"62f5d6de3c9c7616e921aa51","slug":"single-day-rise-of-16-561-new-coronavirus-infections-daily-positivity-rate-5-44","type":"story","status":"publish","title_hn":"COVID 19 in India: एक दिन में 16,561 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी, 15 अगस्त पर बड़ी सभाएं न करें","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
COVID 19 in India: एक दिन में 16,561 नए केस, संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी, 15 अगस्त पर बड़ी सभाएं न करें
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: सुरेंद्र जोशी
Updated Fri, 12 Aug 2022 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
COVID 19 Cases in India: शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना से उबर गए। देश में अब सक्रिय केस 1,23,535 हो गए हैं। नए केस को मिलाकर अब तक देश में कोरोना से कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 5,26,928 हो गई है।

covid 19 vaccine
- फोटो : PTI
विस्तार
देश में बीते 24 घंटे में 16,561 नए कोरोना केस सामने आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर बढ़कर 5.44 फीसदी हो गई।
विज्ञापन

Trending Videos
शुक्रवार सुबह 8 बजे अपडेट आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में 18,053 लोग कोरोना से उबर गए। देश में अब सक्रिय केस घटकर 1,23,535 हो गए हैं। नए केस को मिलाकर अब तक देश में कोरोना से कुल 4,42,23,557 लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि बीते 24 घंटे में 49 और मौतों के साथ कुल मौतें बढ़कर 5,26,928 हो गई है। गत 24 घंटे में केरल में सर्वाधिक 10 मौतें हुई हैं।
सक्रिय केसों की मौजूदा संख्या कुल कोविड संक्रमितों की 0.28 फीसदी है। जबकि कोविड से उबरने वालों का प्रतिशत 98.53 फीसदी है। गत 24 घंटों में सक्रिय केस में 1,541 की कमी आई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 अगस्त को बड़े कार्यक्रमों से बचें : केंद्र
देश में बढ़ते कोविड मामलों के बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी सभाएं न करें और सभी लोग कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करें। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों और केंद्र शासित राज्यों को राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के प्रत्येक जिले के प्रमुख स्थानों पर स्वच्छ भारत अभियान चलाने और स्वैच्छिक नागरिक भागीदारी के लिए महीने भर तक अभियान जारी रखने का आग्रह किया है। इसके साथ ही मंत्रालय ने कोविड को देखते हुए बड़ी सभाएं नहीं करने का भी सुझाव दिया है।
बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध
आज से कोर्बेवैक्स टीके की बूस्टर खुराक कोरोना टीकाकरण केंद्रों पर उपलब्ध होगा। कोविन एप पर भी निजी व सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर इसकी उपलब्धता दिखने लगेगी। टीका निर्माता बायोलॉजिकल ई लिमिटेड ने बताया कि टीके की 10 करोड़ खुराकों की आपूर्ति केंद्र सरकार को कर दी गई है। कोर्बेवैक्स को भारत के पहले विषम लैंगिक कोरोना बूस्टर शॉट के रूप में 18 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को लगाने की मंजूरी मिल गई है। विषम लैंगिक से आशय यह है कि कोर्बेवैक्स की बूस्टर पूर्व में कोविशील्ड व कोवाक्सिन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को तीसरी खुराक के रूप में यह दिया जा सकेगा। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एनअीएजीआई की सिफारिश के बाद कोर्बेवैक्स के आपातकालीन उपयोग को भी मंजूरी दे दी है। निजी केंद्रों पर कोर्बेवैक्स की एक खुराक की कीमत 250 रुपये है।