Soldiers Death: पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान सेना के दो जवानों की मौत, पूर्वी कमान ने जताया शोक
अमर उजाला ब्यूरो, गुवाहाटी
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Wed, 09 Aug 2023 07:25 PM IST
सार
भारतीय सेना के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया, हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर की असामयिक मौत हो गई, जब वे परिचालन कर्तव्यों के दौरान पूर्वी सिक्किम में बहादुरी से वाहन चला रहे थे।
विज्ञापन
हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर
- फोटो : अमर उजाला