Kangana Ranaut vs Supriya Shrinate: कंगना पर विवादित पोस्ट के बाद घिरीं सुप्रिया श्रीनेत; देनी पड़ी सफाई
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत से जुड़े सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भाजपा खासा आक्रामक दिखाई दे रही है। इस बीच, पोस्ट को लेकर सुप्रिया श्रीनेता सफाई देती हुईं नजर आई हैं।
विस्तार
#WATCH | BJP Leader Shehzad Poonawalla says, "... Supriya Shrinate has made disgusting comment and poster on Kangana Ranut who has been given a Lok Sabha ticket from Mandi..." pic.twitter.com/lk4ZFEskPg
विज्ञापन— ANI (@ANI) March 25, 2024विज्ञापन
मेरे नाम पर कई फर्जी अकाउंट चल रहे- सुप्रिया श्रीनेत
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा कि जो लोग मेरे बेहद करीब रहे हैं या मेरे साथ काम किया है, उन्हें पता है कि मैं किसी भी महिला के लिए ऐसा विवादित बयान नहीं दे सकती हूं। उन्होंने पोस्ट में दावा किया है मेरे नाम से कई पैरोडी अकाउंट बनाए गए हैं। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे अभी पता चला कि सोशल मीडिया पोस्ट पर मेरे नाम के कई पैरोडी अकाउंट चल रहे हैं, जिनका दुरुपयोग फर्जी पोस्ट करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि @Supriyaparody नाम से एक अकाउंट चलाया जा रहा है, जहां से कुछ अराजक तत्वों ने इस घृणित कृत्य को अंजाम दिया। हालांकि मैंने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखा दी है।
Someone who had access to my meta accounts ( FB and Insta) posted an absolutely disgusting and objectionable post, which has been taken down.
Anyone who knows me will know I would never say that for a woman.
However a parody account that I have just discovered misusing my name… — Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) March 25, 2024
#WATCH | Congress leader Supriya Shrinate issues clarification on her post regarding the BJP candidate from Mandi Kangana Ranaut.
— ANI (@ANI) March 25, 2024
She says, "Many people have access to my Facebook and Instagram accounts. Someone from them made an extremely inappropriate post today. As soon as I… pic.twitter.com/z4RGxr4HrK
महिला होकर महिला पर सुप्रिया श्रीनेत की अभद्र बयान- शाइना
भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि आखिर पेशेवर महिलाएं राजनीति में क्यों नहीं आ सकती हैं। मुझे समझ नहीं आता है कि ऐसी धारणाएं क्यों हैं कि फिल्म बिरादरी या फैशन बिरादरी से कोई व्यक्ति राजनीति के लिए उपयुक्त नहीं है। सुप्रिया श्रीनेत एक महिला होने के बावजूद दूसरी महिला पर अभद्र टिप्पणी कर रही हैं। अब समय आ गया है कि पुरुष और महिलाएं समान रूप से स्पष्ट रूप से बोलें क्योंकि हम चाहते हैं कि हमारी मूल योग्यता के आधार पर हमारा मूल्यांकन किया जाए।
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's clarification post over Kangana Ranaut, BJP leader Shaina NC says, "Why can't professional women join politics? Why have these stereotypes that somebody from the film fraternity or fashion fraternity is not appropriate for politics?… pic.twitter.com/8ef4zKfSP1
— ANI (@ANI) March 25, 2024
समय आ गया रूढ़िवादिता से लड़ने का- शाइना
भाजपा नेता शाइना एनसी ने कहा कि कंगना रनौत एक महिला के रूप में भारत के नागरिक को सार्वजनिक जीवन में प्रवेश करने का अधिकार है और मतदाता को यह तय करने दें कि वह उनके लिए काम करने के लिए यहां है या नहीं। यह आपके लिए नहीं है कि आप निर्णय पर बैठे रहें और उसका चरित्र हनन करें। हम कंगना जी का स्वागत करते हैं क्योंकि ये इसी प्रकार के हैं जिन पेशेवरों ने राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है। भाजपा नेता शाइना एनसी कहा कि अब समय आ गया है कि हम रूढ़िवादिता से लड़ें। अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने की चाहत की भावना के साथ कंगना रनौत ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है।
कांग्रेस ने अभी तक निलंबित क्यों नहीं किया- शाजिया इल्मी#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's clarification post over Kangana Ranaut, BJP leader Shaina NC says, "It's time we fight stereotypes. Why can't a woman who comes from the film fraternity or the fashion fraternity or any other profession join active public life? It is… pic.twitter.com/18OFZ3Vuve
— ANI (@ANI) March 25, 2024
कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत की पोस्ट के बाद भाजपा नेता खासा आक्रामक दिखाई दे रहे हैं। भाजपा नेता शाजिया इल्मी ने सुप्रिया श्रीनेत को मामले पर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि भले ही सुप्रिया श्रीनेत आरोपों से इनकार कर रही हैं कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन अगर हम कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल को देखें तो वे हर तरह की अपमानजनक बातें करते हैं। टिप्पणी, डीपफेक वीडियो पोस्ट करें और आपत्तिजनक पोस्ट साझा करें। मैं पूछती हूं कि पूरे मामले पर सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी चुप क्यों हैं। अभी तक कांग्रेस ने सुप्रिया श्रीनेत को पार्टी से निलंबित क्यों नहीं किया।
#WATCH | On Congress leader Supriya Shrinate's clarification post over Kangana Ranaut, BJP leader Shazia Ilmi says, "Even though Supriya Shrinate is denying the allegations saying her account had been hacked, if we look at the social media handles of Congress, they make all sorts… https://t.co/kHQGrJNzv3 pic.twitter.com/Ke5dDfDEvB
— ANI (@ANI) March 25, 2024
गौरतलब है कि भाजपा ने बीते रविवार को लोकसभा चुनाव के अपने उम्मीदवारों की पांचवीं सूची जारी की थी। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी लोकसभा सीट से अभिनेत्री कंगना रनौत को भाजपा ने चुनावी मैदान में आता है। जिसके बाद से सोशल मीडिया में तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आई है। इस बीच, कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के अकाउंट से कंगना रनौत को लेकर अभद्र पोस्ट किया गया। जिसके चलते भाजपा और कांग्रेस एक-दूसरे पर जमकर बयानबाजी कर रहे है।