सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Surat fire: Man enters into burning building and saved more than 10 lives

सूरत हादसा: जलती हुई बिल्डिंग में जाकर शख्स ने बचाई 10 से अधिक छात्रों की जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला Published by: Shilpa Thakur Updated Sun, 26 May 2019 10:02 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
Surat fire: Man enters into burning building and saved more than 10 lives
केतन जोरावाडिया - फोटो : ANI

गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक चार मंजिला व्यवसायिक परिसर में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। ये छात्र वहां कोचिंग के लिए आए थे। अधिकतर छात्रों की मौत घबराहट में तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे कूद जाने के कारण हुई। 


loader

यहां आग लगने पर एक शख्स ऐसा भी था जिसने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जलती हुई बिल्डिंग में प्रवेश किया और कम से कम 10 छात्रों की जान बचाई।

केतन जोरावाडिया ने इस बिल्डिंग के पिछले हिस्से में जाकर सीढ़ी की मदद लेते हुए ये काम किया। केतन का कहना है, "उधर धुंआ था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करुं। एक लड़की आग से बचने के प्रयास में मेरे सामने बिल्डिंग से गिरी।" इस घटना से केतन को बहुत दुख हुआ और उन्होंने कुछ करने का सोचा।

केतन ने कहा, "मैंने सीढ़ी ली और सबसे पहले बच्चों को उस जगह से निकालने में मदद की। बिल्डिंग के पिछले हिस्से से मैंने करीब 8-10 बच्चों को बचा लिया। इसके बाद मैंने दो और बच्चों की जान बचाई। मैं जितने बच्चों को बचा सकता था, उतनों को बचाया।"

आग लगने के करीब 40-45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी यहां पहुंची। उन्हें कुछ समय फायर टेंडर्स की पार्किंग में भी लगा।

फायर ब्रिगेज के साथ आए कर्मियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे। अगर उनके पास कुछ नेट जैसा होता, तो कुछ लोग बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचा सकते थे।" 

बता दें सोशल मीडिया पर केतन को हीरो कहा जा रहा है। उन्होंने अपनी बहादुरी से दुनिया का दिल जीत लिया है। हालांकि उन्हें इस बात का बुरा भी लग रहा है कि आग से कई लोगों की मौत हो गई और वो उन्हें नहीं बचा सके।

वहां रहने वाले लोगों के अनुसार केतन अब उनके लिए हीरो हैं जिनकी उन्होंने जान बचाई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई शवों को निकाला गया। पुलिस ने कोचिंग सेंटर से संचालक भारगव भुटानी को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि हादसे के पीछे का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों हर्षल वेकारिया और जिग्नेश पडगल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कई अन्य नेताएं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये देने का वादा किया है।


विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

Next Article

Election

Followed