{"_id":"5cea15e3bdec2207436397e8","slug":"surat-fire-man-enters-into-burning-building-and-saved-more-than-10-lives","type":"story","status":"publish","title_hn":"सूरत हादसा: जलती हुई बिल्डिंग में जाकर शख्स ने बचाई 10 से अधिक छात्रों की जान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सूरत हादसा: जलती हुई बिल्डिंग में जाकर शख्स ने बचाई 10 से अधिक छात्रों की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Sun, 26 May 2019 10:02 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
केतन जोरावाडिया
- फोटो : ANI
गुजरात के सूरत में शुक्रवार को एक चार मंजिला व्यवसायिक परिसर में भीषण आग लगने से 20 लोगों की मौत हो गई। ये छात्र वहां कोचिंग के लिए आए थे। अधिकतर छात्रों की मौत घबराहट में तीसरी और चौथी मंजिल से नीचे कूद जाने के कारण हुई।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
यहां आग लगने पर एक शख्स ऐसा भी था जिसने अपनी जान की परवाह ना करते हुए जलती हुई बिल्डिंग में प्रवेश किया और कम से कम 10 छात्रों की जान बचाई।
केतन जोरावाडिया ने इस बिल्डिंग के पिछले हिस्से में जाकर सीढ़ी की मदद लेते हुए ये काम किया। केतन का कहना है, "उधर धुंआ था। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करुं। एक लड़की आग से बचने के प्रयास में मेरे सामने बिल्डिंग से गिरी।" इस घटना से केतन को बहुत दुख हुआ और उन्होंने कुछ करने का सोचा।
केतन ने कहा, "मैंने सीढ़ी ली और सबसे पहले बच्चों को उस जगह से निकालने में मदद की। बिल्डिंग के पिछले हिस्से से मैंने करीब 8-10 बच्चों को बचा लिया। इसके बाद मैंने दो और बच्चों की जान बचाई। मैं जितने बच्चों को बचा सकता था, उतनों को बचाया।"
आग लगने के करीब 40-45 मिनट बाद दमकल की गाड़ी यहां पहुंची। उन्हें कुछ समय फायर टेंडर्स की पार्किंग में भी लगा।
फायर ब्रिगेज के साथ आए कर्मियों के पास पर्याप्त उपकरण नहीं थे। अगर उनके पास कुछ नेट जैसा होता, तो कुछ लोग बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान बचा सकते थे।"
बता दें सोशल मीडिया पर केतन को हीरो कहा जा रहा है। उन्होंने अपनी बहादुरी से दुनिया का दिल जीत लिया है। हालांकि उन्हें इस बात का बुरा भी लग रहा है कि आग से कई लोगों की मौत हो गई और वो उन्हें नहीं बचा सके।
वहां रहने वाले लोगों के अनुसार केतन अब उनके लिए हीरो हैं जिनकी उन्होंने जान बचाई। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद कई शवों को निकाला गया। पुलिस ने कोचिंग सेंटर से संचालक भारगव भुटानी को गिरफ्तार कर लिया है। जो कि हादसे के पीछे का मुख्य आरोपी है। इसके अलावा पुलिस ने बिल्डिंग के मालिकों हर्षल वेकारिया और जिग्नेश पडगल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी समेत कई अन्य नेताएं ने इस हादसे पर शोक व्यक्त किया है। हादसे की जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं। राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को चार लाख रुपये देने का वादा किया है।