{"_id":"672b9a77c304819db6085633","slug":"surat-fire-updates-gujarat-city-lite-saloon-fire-accident-fire-tenders-extinguishers-news-in-hindi-2024-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Surat Fire: गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके के स्पा में लगी आग, दो महिलाओं की मौत की खबर","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Surat Fire: गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके के स्पा में लगी आग, दो महिलाओं की मौत की खबर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सूरत
Published by: शुभम कुमार
Updated Wed, 06 Nov 2024 10:04 PM IST
सार
गुजरात के एक स्पा में लगी आग के कारण दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना सूरत के एक मॉल में घटी। स्थानीय पदाधिकारी और अग्निशमन दल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विज्ञापन
गुजरात के फॉर्च्यून मॉल में लगी आग
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
गुजरात में सूरत के सिटी लाइट इलाके में आग लगने के कारण दो महिलाओं की मौत हुई है। खबरों के मुताबिक सूरत के फॉर्च्यून मॉल में लगी आग के कारण स्पा और जिम भी प्रभावित हुए। आग के कारण दो महिलाओं की मौत की खबर है। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सूचना मिलने पर स्थानीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
दो मंजिला इमारत में आग लगने की घटना पर डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी ने बताया कि यहां जिम 11 नाम से एक जिम है। जिम और सैलून एक ही मंजिल पर बने हैं। दिवाली के कारण जिम बंद था और सैलून में 5 लोग काम कर रहे थे। धुआं देखकर तीन लोग वहां से भाग निकले। बाकी दो पूर्वोत्तर की महिलाएं थीं,जो भाग नहीं पाईं।
इसके साथ ही इस मामले में दमकल विभाग ने दोनों को बचाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। बचाव के समय उनकी हालत गंभीर थी। FSL टीम को बुलाया गया है। भागे हुए तीन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।
Trending Videos
फायर ऑफिसर ने दी जानकारी
दो मंजिला इमारत में आग लगने की घटना पर डिवीजनल फायर ऑफिसर हरीश गढ़वी ने बताया कि यहां जिम 11 नाम से एक जिम है। जिम और सैलून एक ही मंजिल पर बने हैं। दिवाली के कारण जिम बंद था और सैलून में 5 लोग काम कर रहे थे। धुआं देखकर तीन लोग वहां से भाग निकले। बाकी दो पूर्वोत्तर की महिलाएं थीं,जो भाग नहीं पाईं।
विज्ञापन
विज्ञापन
#WATCH | Surat, Gujarat: On a fire break out in a two-storey building, Divisional Fire Officer Harish Gadhvi says, "There is a gym named Gym 11. The gym and a saloon are made on the same floor. The gym was closed due to Diwali and 5 people were working in the saloon. Three people… pic.twitter.com/n9jHr8t9ph
— ANI (@ANI) November 6, 2024
इसके साथ ही इस मामले में दमकल विभाग ने दोनों को बचाकर सिविल अस्पताल पहुंचाया। बचाव के समय उनकी हालत गंभीर थी। FSL टीम को बुलाया गया है। भागे हुए तीन लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी।