{"_id":"5f7a2a001ee6e424186d33de","slug":"sushant-case-advocate-vikas-singh-says-that-we-will-request-cbi-chief-to-make-new-forensic-team","type":"story","status":"publish","title_hn":"नई फोरेंसिक टीम बनाने का सीबीआई प्रमुख से करेंगे अनुरोध: सुशांत के पिता के वकील","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
नई फोरेंसिक टीम बनाने का सीबीआई प्रमुख से करेंगे अनुरोध: सुशांत के पिता के वकील
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Mon, 05 Oct 2020 01:31 AM IST
विज्ञापन
वकील विकास सिंह
- फोटो : ANI
विज्ञापन
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने रविवार को कहा कि वह सीबीआई को सौंपी गई एम्स की चिकित्सीय कानूनी राय से संतुष्ट नहीं है। उन्होंने कहा, हम सीबीआई प्रमुख से मामले में नई फोरेंसिक टीम गठित करने की मांग करेंगे।
Trending Videos
एम्स के मेडिकल बोर्ड पर राजपूत की मौत के मामले में हत्या की आशंका जताते हुए, वरिष्ठ वकील ने कहा कि विशेषज्ञ टीम अभिनेता के शरीर की अनुपस्थिति में निर्णायक राय कैसे दे सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एम्स द्वारा सुशांत की हत्या के दावे को खारिज किए जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता ने पूछा कि शरीर देखे बिना इस तरह के निर्णय पर कोई कैसे पहुंच सकता है?
पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी ऐसी अधूरी है जिसमें मौत का वक्त तक नहीं, इसके आधार पर किए गए किसी दावे को कितना उचित माना जाए। एम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि सुशांत की मौत लटकने से हुई है और हत्या की आशंकाओं को खारिज करते हुए इसे आत्महत्या बताया गया है।
छह सदस्यीय टीम ने साथ ही जहर देने और गला दबाने की अटकलों को भी खारिज कर दिया। डॉ सुधीर गुप्ता ने कहा कि हमें विसरा रिपोर्ट में जहर या ड्रग्स के कोई नमूने नहीं मिले। सुशांत के शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं।