{"_id":"647736e3ae920d55e90f9608","slug":"tamil-nadu-government-bus-roof-layer-blown-off-in-storm-passengers-in-panic-incident-caught-on-camera-2023-05-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tamil Nadu: तेज आंधी में उड़ी सरकारी बस की छत की परत, दहशत में यात्री; कैमरे में कैद हुई घटना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Tamil Nadu: तेज आंधी में उड़ी सरकारी बस की छत की परत, दहशत में यात्री; कैमरे में कैद हुई घटना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: श्वेता महतो
Updated Wed, 31 May 2023 05:30 PM IST
विज्ञापन
सार
पझावेरकाडु से सेनगुंद्रम जा रही बस में तेज आवाजे आने के बाद किनारे रोका गया। घबराए यात्री जल्दी से बस से बाहर निकले। उन्होंने देखा की बस की छत के ऊपर लगी धातु की एक परत पूरी तरह से निकल गई और एक तरफ से लटकी हुई थी।

Tamil Nadu Government Bus
- फोटो : Social Media

Trending Videos
विस्तार
तमिलनाडु में मंगलवार को तेज आंधी की वजह से सरकारी बस की छत की परत उड़ गई। इस घटना के बाद बस में मौजूद यात्री दहशत में आ गए। मंगलवार को भारत के कई राज्यों में आंधी के साथ तेज बारिश भी हुई थी।
पझावेरकाडु से सेनगुंद्रम जा रही बस में तेज आवाजे आने के बाद किनारे रोका गया। घबराए यात्री जल्दी से बस से बाहर निकले। उन्होंने देखा की बस की छत के ऊपर लगी धातु की एक परत पूरी तरह से निकल गई और एक तरफ से लटकी हुई थी।
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद बस को देखने के लिए आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए थे। इस घटना ने राज्य परिवहन निगम की सार्वजनिक परिवहन बसों के रखरखाव पर सवाल खड़ा कर दिया है।
विज्ञापन
Trending Videos
पझावेरकाडु से सेनगुंद्रम जा रही बस में तेज आवाजे आने के बाद किनारे रोका गया। घबराए यात्री जल्दी से बस से बाहर निकले। उन्होंने देखा की बस की छत के ऊपर लगी धातु की एक परत पूरी तरह से निकल गई और एक तरफ से लटकी हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। इस घटना के बाद बस को देखने के लिए आसपास के कई लोग इकट्ठा हो गए थे। इस घटना ने राज्य परिवहन निगम की सार्वजनिक परिवहन बसों के रखरखाव पर सवाल खड़ा कर दिया है।