{"_id":"5cbe9531bdec22144631a6aa","slug":"tamil-nadu-national-thowheed-jamad-denies-links-with-sri-lanka-outfit","type":"story","status":"publish","title_hn":"श्रीलंका बम धमाका: तमिलनाडु तौहीद जमात ने कहा, 'श्रीलंका के तौहीद जमात' से किसी तरह का संबंध नहीं","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
श्रीलंका बम धमाका: तमिलनाडु तौहीद जमात ने कहा, 'श्रीलंका के तौहीद जमात' से किसी तरह का संबंध नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Published by: Shilpa Thakur
Updated Tue, 23 Apr 2019 10:05 AM IST
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : File Photo
श्रीलंका रविवार को कई बम धमाकों से दहल गया था। जिसमें कई चर्च सहित फाइव स्टार होटलों को निशाना बनाया गया। किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। लेकिन घटना के बाद से ही श्रीलंका स्थित नेशनल तौहीद जमात संगठन का नाम सामने आ रहा है। जो एक इस्लामिक संगठन है, जिसका एक धड़ा भारत के तमिलनाडु में भी सक्रिय है। इसका नाम आतंकी घटनाओं से जुड़ता रहा है।
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
फ्री ई-पेपर
सभी विशेष आलेख
सीमित विज्ञापन
सब्सक्राइब करें
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार चेन्नई में तमिलनाडु तौहीद जमात के जनरल सेक्रेटरी ई मोहम्मद ने कहा है कि यह एक अराजनैतिक इस्लामी संगठन है जिसका नेशनल तैहीद जमात से कोई लेने देना नहीं है। बता दें तमिलनाडु तौहीद जमात और श्रीलंका नेशनल तौहीद जमात एक दूसरे के सहयोगी हैं। इस संगठन की स्थापना साल 2003 में तमिलनाडु में हुई थी।
जो सामाजिक कार्यों जैसे रक्तदान, आपदा राहत आदि के कार्य भी करता है। वहीं श्रीलंका तमिल जमात के अध्यश्र अब्दुल गफ्फार सिशम का कहना है, "हम सामाजिक कार्यों में तमिलनाडु तौहीद जमात का सहयोग करते हैं और आतंक के खिलाफ अभियान चलाते हैं।"
यानी एक ओर तमिलनाडु वाले संगठन का कहना है कि उसका श्रीलंका के संगठन से कोई लेने देना नहीं है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका स्थित संगठन का कहना है कि वह कई कार्यों में तमिलनाडु वाले संगठन का सहयोग करता है।
हाशिम का कहना है, "हमारे किसी भी सदस्य को पूछताछ के लिए नहीं ले जाया गया और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है।" बता दें श्रीलंका में कई इस्लामी संगठन हैं। इन सभी संगठनों के नाम से 'तौहीद' शब्द जुड़ा हुआ है। जिसका मतलब होता है एक ईश्वर। इसे आतंकी संगठन इस्लामी कट्टरपंथी के तौर पर इस्तेमाल करते हैं।
तमिलनाडु नेशनल तौहीद जमात के स्टेट प्रेजिडेंट एम शमसुल्लाह का कहना है कि उनका संगठन मुसलमानों को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर तमिलनाडु में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन आयोजित करने पर ध्यान केंद्रित करता है। नेशनल तौहीद जमात का सहयोग करने के आरोप लगने के बाद तमिलनाडु तौहीद जमात के सदस्यों ने किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि उनकी वर्तमान विचारधाराएं पहले की विचारधाराओं से भिन्न हैं।