{"_id":"68827854d0b26274990c914b","slug":"telangana-chaos-over-temple-demolition-bjp-leader-madhavi-lata-detained-for-protesting-news-in-hindi-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Telangana: मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बवाल, विरोध कर रहीं माधवी लता हिरासत में; रेवंत सरकार को घेरा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Telangana: मंदिर पर बुलडोजर कार्रवाई को लेकर बवाल, विरोध कर रहीं माधवी लता हिरासत में; रेवंत सरकार को घेरा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद
Published by: शुभम कुमार
Updated Thu, 24 Jul 2025 11:45 PM IST
सार
हैदराबाद में मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहीं भाजपा नेता माधवी लता और उनके समर्थकों को पुलिस ने बंजारा हिल्स से हिरासत में ले लिया। माधवी लता ने राज्य की रेड्डी सरकार पर धार्मिक भावनाएं आहत करने और मंदिर को रात के अंधेरे में गिराने का आरोप लगाया है।
विज्ञापन
तेलंगाना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं भाजपा नेता माधवी लता
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक मंदिर तोड़ने के विरोध में प्रदर्शन कर रहीं भाजपा नेता माधवी लता और उनके समर्थकों को पुलिस ने गुरुवार को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके से हिरासत में ले लिया।
Trending Videos
बता दें कि भाजपा नेता लता मंदिर तोड़े जाने के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही थीं। उनका आरोप है कि तेलंगाना की राज्य सरकार ने रात के अंधेरे में एक मंदिर को तोड़ दिया, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेड्डी सरकार पर लगाया मंदिर तोड़ने का आरोप
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान माधवी लता ने कहा कि तेलंगाना की रेड्डी सरकार ने एक मंदिर को गिरा दिया, जो लोगों की आस्था का केंद्र था। मैं सिर्फ शांतिपूर्वक विरोध कर रही थी, लेकिन मुझे इसकी भी इजाजत नहीं दी गई। लता ने कहा कि मंदिर भले ही सरकारी जमीन पर बना हो, लेकिन इसे रात में तोड़ना ठीक नहीं है। इससे करोड़ों लोगों की भावना को ठेस पहुंची है।
ये भी पढ़ें:- Maharashtra: कोर्ट ने पूर्व MLA की दो संपत्तियों की नीलामी का दिया आदेश, 512 करोड़ की बैंक धोखाधड़ी का मामला
कई वर्षों से मंदिर वहां बना हुआ है- भाजपा
वहीं मामले में भाजपा के नेताओं के कहना है कि यह मंदिर कई वर्षों से वहां बना हुआ था और लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर हिंदू धर्म स्थलों को निशाना बना रही है।
ये भी पढ़ें:- CSR Portal: बच्चों के विकास के लिए साथ आए यूनिसेफ, पश्चिम बंगाल सरकार और कॉर्पोरेट जगत, सीएसआर पोर्टल लॉन्च
विरोध कर रहे भाजपा नेताओं को पुलिस ने हटाया
मीडिया रिपोर्ट की माने तो घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन हटाया और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस घटना को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा ने राज्य सरकार से इस कार्रवाई पर सफाई मांगी है और मंदिर को फिर से बनाने की मांग की है। वहीं सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।