Revanth Reddy: 'बड़े-बड़े कीड़े, छिपकलियां और...', CM रेवंत रेड्डी ने सुनाई जेल में बिताए 16 दिनों की आपबीती
तेलंगाना विधानसभा में बीते दिन मुख्यमंत्री रेवंत रंड्डी और बीआरएस नेता केटी रामाराव के बीच तीखी नोकझोंक हुई। इस दौरान दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने जेल के दिनों को याद किया और एक-दूसरे पर बदले की राजनीति करने का आरोप लगाया।
Please wait...
विस्तार
तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने गुरुवार को विपक्षी भारत राष्ट्र समिति पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने अपने जेल में बिताए दिनों को भी याद किया। उन्होंने उन दर्द देने वाले दिनों के बारे में विधानसभा में अपने अनुभव को सभी से साझा किया। दरअसल, 2020 में तत्कालीन सरकार ने रेवंत को 16 दिनों के लिए जेल में डाल दिया था। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में आतंकवादियों और माओवादियों के लिए बनी कोठरियों में रखा गया। उन्हें कीड़े, कीट-पतंगों और छिपकलियों से भरे सेल में रखा गया था। उन पर ड्रोन उड़ाने का आरोप था। एक ऐसा अपराध, जिसके लिए केवल 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान था।
'छत पर ट्यूबलाइट के पास 20-30 छिपकलियां लटकी रहती थीं'
चेरलापल्ली जेल में बिताए उन दिनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, 'वहां बड़े-बड़े कीड़े-मकोड़े थे और कीड़ों को पकड़ने के लिए बड़ी-बड़ी छिपकलियां थीं। छत पर ट्यूबलाइट के पास 20-30 छिपकलियां लटकी रहती थीं। जब वह लाइट बंद करने के लिए कहते तो कांस्टेबल कहता कि उसे लाइट न बुझाने के निर्देश थे। इसलिए 16 दिनों तक मैं रात को सो नहीं पाया। जब सभी जाग जाते और हमें बाहर जाने दिया जाता, तो मैं एक पेड़ के नीचे सोता।'
यह भी पढ़ें- कर्नाटक में दूध की कीमतों में चार रुपये/लीटर की बढ़ोतरी पर बवाल; भाजपा ने सिद्धारमैया सरकार को घेरा
'आईएसआई या नक्सली चरमपंथियों को कै करने वाली कोठरी...'
उन्होंने कहा, 'अगर जरूरत पड़ी तो मैं विधायकों और मंत्रियों को वहां ले जाकर वास्तविकता दिखा सकता हूं। एक ऐसी कोठरी जो आईएसआई या नक्सली चरमपंथियों को कैद करने के लिए थी। मुझे, एक सांसद को वहां 16 रातें बिताने के लिए मजबूर किया गया।'
'अगर मैं बदला लेना चाहता तो आपका पूरा परिवार चेरलापल्ली जेल में होता'
उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की शादी के कार्ड बांटने के लिए भी जेल से बाहर नहीं निकलने दिया गया। उन्होंने अपनी पिछली जेल की सजा का जिक्र किया, जब उन्हें कथित तौर पर एक एमएलसी को रिश्वत की पेशकश करते हुए कैमरे पर पकड़ा गया था। एमएलसी कथित तौर पर टीडीपी की ओर से थे। उन्होंने कहा, 'क्या यह मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध नहीं है? हालांकि, मैंने बदले की भावना से कोई काम नहीं किया। अगर मैं बदला लेना चाहता तो आपका पूरा परिवार चेरलापल्ली जेल में होता। मैंने ऐसा नहीं किया और समझदारी दिखाई। लोगों ने मुझे प्रतिशोधी राजनीति के लिए जनादेश नहीं दिया।'
केटीआर ने किया पलटवार
राज्य विधानसभा में मुख्यमंत्री के इस बयान पर राज्य के पूर्व मंत्री और बीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने सवाल किया, 'रेवंत रेड्डी ने जेल जाने के लिए क्या किया?' उन्होंने मुख्यमंत्री पर उनके घरों के ऊपर ड्रोन उड़ाने और उनके बच्चों के बारे में बिना यह सोचे कि वह नाबालिग है, अनाप-शनाप बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने जवाब दिया, 'मैं भी आंदोलन के दौरान वारंगल जेल गया था। अगर हम आपके जुबली हिल्स महल के ऊपर ड्रोन उड़ा दें, तो क्या आप चुप रहेंगे? अगर आपकी पत्नी या आपका बच्चा वहां हो और कोई उसकी तस्वीरें ले ले, तो आपको कैसा लगेगा? आपने मुझे अनावश्यक रूप से लोगों से जोड़ा और मुझे व्यभिचारी करार दिया और जो आप चाहते थे, वही बोलते रहे, क्या यही आपकी नैतिकता है?'
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.