सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Uddhav Thackeray in Dussehra Rally says real Shiv Sena is still with us slams deputy cm eknath shinde

Dussehra Rally: 'असली शिवसेना आज भी हमारे पास है', दशहरा रैली में उद्धव ठाकरे बोले- जो भाग गए वो...

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: हिमांशु चंदेल Updated Thu, 02 Oct 2025 08:11 PM IST
सार

मुंबई में दशहरा रैली के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि असली शिवसेना अब भी उनके साथ है। उन्होंने भाजपा को ‘अमीबा’ करार दिया और उसकी नीतियों पर हमला किया। ठाकरे ने शिंदे गुट में गए नेताओं की आलोचना की और जनता से एकजुट रहने का संदेश दिया।

विज्ञापन
Uddhav Thackeray in Dussehra Rally says real Shiv Sena is still with us slams deputy cm eknath shinde
दशहरा रैली में बोले उद्धव ठाकरे। - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपनी दशहरा रैली में कहा कि असली शिवसेना आज भी उनके पास है। उन्होंने उन नेताओं की आलोचना की जो पार्टी छोड़कर चले गए और शिंदे गुट में शामिल हो गए। ठाकरे ने कहा कि जनता अब भी हमारे साथ है और पार्टी की असली पहचान उन्हीं में है। यही लोग असली सोना हैं, बाकी जाने वाले लोग तो पीतल के हैं।
Trending Videos

 
इस दौरान उद्धव ठाकरे ने भाजपा पर भी तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि भाजपा अब ‘अमीबा’ बन गई है, एक कोशिकीय जीव की तरह जो कहीं भी फैलती रहती है। यदि यह पेट में चला जाए, तो तकलीफ होती है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के विस्तार और सत्ता की लालसा को भी चुनौती दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


भाजपा नेताओं पर पर साधा निशाना
साथ ही सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है और शासन में दोहरी नीति अपनाई जा रही है। ठाकरे ने कहा कि अधिकारी पकड़े जा रहे हैं, लेकिन मंत्री पूरी तरह सुरक्षित हैं। शराब के लाइसेंस मंत्रियों के नाम पर जारी किए जा रहे हैं और डांस बार उनके परिवार की महिलाओं के नाम से खोले जा रहे हैं। 

ये भी पढ़ें- 'विदेश में देश की छवि खराब करना उनकी आदत'; राहुल के लोकतंत्र वाले बयान पर भाजपा का पलटवार

इतना ही नहीं, उन्होंने एक सर्वे का भी जिक्र किया और बताया कि कभी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री टॉप 5 में आते थे, लेकिन आज देवेंद्र फडणवीस 10वें स्थान पर हैं। उन्होंने कहा कि सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ बने, जबकि ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू, एम.के. स्टालिन, पिनाराई विजयन और अन्य नेता उनसे आगे हैं। ठाकरे ने कहा कि यह जनता की नाकामी नहीं, बल्कि मौजूदा नेतृत्व की असफलता है।
 
पीएम मोदी के मणिपुर दौरे पर कही ये बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया मणिपुर दौरे पर भी ठाकरे ने सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मणिपुर पिछले तीन साल से जल रहा था, लेकिन प्रधानमंत्री ने अब जाकर दौरा किया। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि मोदी ने वहां केवल इतना कहा कि “मणिपुर के नाम में ही मणि है”, लेकिन उन्होंने राज्य की पीड़ा और वहां के लोगों के आंसू नहीं देखे। ठाकरे ने कहा कि यह लोगों के घाव पर नमक छिड़कने जैसा है।

ये भी पढ़ें- पूरे देश में बिहार मॉडल अपनाएगा चुनाव आयोग, सभी राज्यों में सूची से हटेंगे मृत मतदाताओं के नाम

हिंदू-मुस्लिम के बीच फूट डालने की कोशिश- ठाकरे

पूर्व मुख्यमंत्री ने ये भी आरोप लगाया कि भाजपा एक बार फिर हिंदू-मुस्लिम के बीच विभाजन की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा का सुशासन से कोई लेना-देना नहीं है। नागपुर में आरएसएस की विजयादशमी रैली को लेकर ठाकरे ने सवाल किया कि क्या आप आरएसएस की 100 साल की मेहनत से पैदा हुए जहरीले फलों से संतुष्ट हैं?

सोनम वांगचुक मामले में भी केंद्र पर साधा निशाना
उद्धव ठाकरे ने लेह के पर्यावरणविद सोनम वांगचुक को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब तक वांगचुक मोदी की तारीफ करते रहे, तब तक उन्हें राष्ट्रवादी बताया गया, लेकिन जैसे ही उन्होंने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया, उन्हें निशाने पर ले लिया गया। ठाकरे ने सवाल किया कि अगर पाकिस्तान जाने पर किसी को देशद्रोही कहा जाता है तो फिर उन नेताओं का क्या जो वहां आधिकारिक दौरे पर जाते हैं।


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed