सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   UP police forms anti romeo squad to crack down on eve-teasers on Adityanath order

योगी के CM बनते ही एक्टिव हुआ एंटी रोमियो दस्ता, कई जगह निगेटिव इम्पैक्ट

amarujala.com- Written by: राघवेंद्र मिश्र Updated Thu, 23 Mar 2017 04:20 PM IST
विज्ञापन
UP police forms anti romeo squad to crack down on eve-teasers on Adityanath order
एक्शन में एंटी रोमियो दस्ता - फोटो : TOI
विज्ञापन
योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद ही बीजेपी के चुनावी मेनिफेस्टो (लोक कल्याण संकल्प पत्र) पर काम करना शुरू कर दिया है। सबसे पहले उन्होंने अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई शुरू की और प्रदेश के तकरीबन हर जिले में इसका असर दिखा। 
Trending Videos


योगी आदित्यनाथ ने अब दूसरे वादे पर अमल करते हुए हर जिले में एंटी रोमियो दस्ते का गठन कराया है। यह जिले के हर स्कूल-कॉलेज के साथ-साथ दूसरे सार्वजनिक जगहों पर महिलाओं की सुरक्षा के लिए काम करेगा। इसके साथ ही छेड़खानी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा। हालांकि, कई जगह इसके निगेटिव इम्पैक्ट भी देखने को मिल रहे हैं, जहां पुलिस को लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावेद अहमद ने एंटी रोमियो स्कवैड पर उठ रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा- इस स्कवैड का एकमात्र उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा है न कि मोरल पुलिसिंग।  

यूपी पुलिस ने लखनऊ जोन के 11 जिले में एंटी रोमियो दस्ता बनाने का निर्देश जारी किया है। यह दस्ता लखनऊ आईजी की निगरानी में रहेगा। उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने कहा, इस दस्ते से हम लोगों को परेशान करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम प्रयास कर रहे हैं कि दूसरों को परेशान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। 


बताते चलें कि मेरठ में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दावा किया था, 'बीजेपी की सरकार बनेगी तो वह एंटी रोमिया दस्ते का गठन करेगी। उन्होंने कहा था, प्रदेश के हर कॉलेज इस दस्ते की निगरानी में रहेंगे। हमारी लड़कियां सुरक्षित रहेंगी। यह दस्ता लड़कियों को बिना किसी डर के स्कूल में पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करेगा।'

पुलिस ने की कार्रवाई

UP police forms anti romeo squad to crack down on eve-teasers on Adityanath order
एक्शन में एंटी रोमियो दस्ता - फोटो : news nation
पीलीभीत में एंटी रोमियो दस्ते ने छेड़खानी के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं मेरठ में भी स्कूल के बाहर जागरूकता अभियान चला रहे दस्ते ने पांच युवकों को हिरासत में लिया।

लखनऊ जोन के आईजी सतीश गणेश ने कहा, एंटी रोमियो दस्ते का गठन थाने के स्तर पर हुआ। है। वहीं, छेड़खानी के साथ-साथ दूसरी गतिविधियों में पाए जाने वालों पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई होगी। 


मेरठ में एक कॉलेज के बाहर दोस्त का इंतजार कर रहे युवक को पुलिस ने चेतावनी दी। युवक ने पुलिस को कोट करते हुए कहा कि वह यह नहीं जानते थे कि वह वहां क्यो खड़ा है। पुलिस का रवैया ऐसा लग रहा है जैसे बाइक पर बैठा हर व्यक्ति मजनू है।

वहीं एक पिता को पुलिस का कॉल आया कि आपका बेटा अवारागर्दी कर रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि अब पुलिस यह निर्णय नहीं लेगी कि उनका बेटा कहां जाएगा और क्या करेगा। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed