Trump Tariffs: कांग्रेस बोली- ब्लैकमेल कर रहा US, वाम दल ने कहा- PM जवाब दें; JMM की दो टूक- भारत पर असर नहीं
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने को लेकर देश में सियासी बहस तेज हो गई है। विपक्षी दल लगातार रूप से अमेरिका की टैरिफ नीति का विरोध कर रहे हैं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश नीति पर सवाल भी उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तो इसे अमेरिका की ब्लैकमेलिंग तक बता दिया। आइए जानते है किसने क्या कहा?
अमेरिका द्वारा भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ लगाए जाने को लेकर देश में सियासी बहस तेज हो गई है। विपक्षी दल लगातार रूप से अमेरिका की टैरिफ नीति का विरोध कर रहे हैं। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी के विदेश नीति पर सवाल भी उठा रहे हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तो इसे अमेरिका की ब्लैकमेलिंग तक बता दिया। आइए जानते है किसने क्या कहा?
विस्तार
पवन खेड़ा बोले- अमेरिका कर रहा है ब्लैकमेल
अमेरिका के टैरिफ नीति पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने इसे ब्लैकमेल करार दिया। उन्होंने कहा कि ये सीधा ब्लैकमेल है। आज हम इस हालत में हैं कि एक महाशक्ति हमें धमका सकती है, ये शर्म की बात है। उन्होंने कहा कि पिछले 11 वर्षों से हमारी विदेश नीति, प्रधानमंत्री के विदेश दौरों, प्रवासी कार्यक्रमों का मकसद सिर्फ मोदी जी की छवि बनाना रहा, देश के हितों की बजाय। अब उसकी कीमत देश चुका रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि कोई ऐसा समझौता न हो जो भारत के हितों के खिलाफ जाए।
ये भी पढ़ें:- India-US: आज से ट्रंप टैरिफ लागू; अतिरिक्त टैरिफ से कपड़ा-समुद्री उत्पाद और चमड़ा निर्यात हो सकता है प्रभावित
महुआ माजी बोलीं- असर अमेरिका पर ज्यादा होगा
वहीं अमेरिका के इस फैसले पर जेएमएम सांसद महुआ माजी ने कहा कि इस फैसले का असर भारत से ज्यादा अमेरिका पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि भारत की जनता तो कम में भी जीना जानती है। यहां गरीबी है, लोग अभाव में रहना जानते हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई अमेरिका में बढ़ेगी, क्योंकि उन्हें भारतीय सामान महंगा मिलेगा। माजी ने कहा कि प्रधानमंत्री को 'मन की बात' में इस पर बोलना चाहिए कि ट्रंप से उनके इतने अच्छे रिश्ते थे। साथ ही अब हमें वैकल्पिक व्यापार साझेदारों की तलाश करनी चाहिए, क्योंकि दुनिया सिर्फ अमेरिका नहीं है।
ये भी पढ़ें:- US Tariff: अमेरिका ने भारत पर लगाया 25% अतिरिक्त टैक्स, शशि थरूर बोले- ये दोहरा मापदंड है; हमें सीख लेनी चाहिए
सीपीआई सांसद पी संतोश जवाबी कार्रवाई करने की बात कही
इसके साथ ही वामपंथी पार्टी सीपीआई के सांसद पी संतोश कुमार ने अमेरिका के टैरिफ को लेकर प्रधानमंत्री पर सीधा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ट्रंप का दूसरा कार्यकाल भारत को नीचा दिखाने वाला है। हमें जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सोशल मीडिया पर चौथे नंबर पर हैं, लेकिन जब कुछ गंभीर होता है, जैसे पहलगाम की घटना के बाद भारत-पाक तनाव, तब वो कुछ नहीं बोलते। पूरी दुनिया को लग रहा है कि भारत का नेतृत्व कमजोर है। अब देशहित सबसे ऊपर है, इसलिए जवाब देना जरूरी है।
वहीं ट्रंप के टैरिफ को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा ट्रंप ने 140 करोड़ भारतीयों पर टैक्स लगाया है। हमें अपने प्रधानमंत्री के साथ खड़ा होना चाहिए ताकि पूरी दुनिया को संदेश जाए कि भारत एकजुट है, चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो या अमेरिका का टैरिफ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 1995 से 2024 के बीच कई बार अदानी-अंबानी, जीएमआर और एस्सार के जहाजों का इस्तेमाल किया। अब वे पूंजीवाद पर सवाल कैसे उठा सकते हैं? प्रधानमंत्री मोदी ने किसी से कुछ नहीं लिया है।
प्रियंका चतुर्वेदी ने साधा निशाना
वहीं इस मामले में प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्रंप के फैसले को दोहरा मापदंड बताया। ट्रंप भारत को निशाना बना रहे हैं जबकि अमेरिका, यूरोप, चीन और तुर्की खुद भी रूस से व्यापार कर रहे हैं। यह भारत को झुकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी संप्रभुता और राष्ट्रीय हित को सबसे ऊपर रखना चाहिए। लेकिन सवाल यह है कि हम जवाबी कदम क्या उठाएंगे? ट्रंप का ये रवैया अमेरिका की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
ये भी पढ़ें:- Trump Vs UCLA: ट्रंप प्रशासन ने रोकी UCLA की $584 मिलियन की फंडिंग रोकी, रिसर्च पर गहरा असर पड़ने की आशंका
क्या बोले कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला?
वहीं अब बात अगर राजीव शुक्ला की करें तो उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत है। किसी देश के नेता को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए। हमारी विदेश नीति भले ही कमजोर हो, लेकिन हमें इस पर मजबूती से विरोध दर्ज कराना चाहिए। पूरा देश एकजुट है।
पप्पू यादव बोले- दवा उद्योग तबाह हो जाएगी
इसके साथ ही स्वतंत्र सांसद पप्पू यादव ने इस मामले में कहा कि 50% टैक्स से हमारी दवा उद्योग तबाह हो जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि अमेरिका को जनरिक दवाओं की सप्लाई बंद करें और अमेरिकी दूतावास को बुलाकर आर्थिक हमले की शिकायत करें।
अभिषेक बनर्जी का केंद्र सरकार पर हमला
तृणमूल कांग्रेस (टीएससी) के वरिष्ठ नेता और लोकसभा में पार्टी के नेता अभिषेक बनर्जी ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ को लेकर केंद्र सर भारत पर अमेरिका द्वारा लगाए गए 50% टैरिफ को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे कूटनीतिक विफलता करार देते हुए कहा कि यह फैसला भारतीय अर्थव्यवस्था को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाएगा।
अभिषेक बनर्जी ने कोलकाता एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि ये सवाल उन लोगों से पूछे जाने चाहिए जो डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोटो खिंचवाते हैं और उनके लिए प्रचार करते हैं। आज भारत पर 50% टैरिफ लग गया है, ये हमारी कूटनीतिक हार है।
उन्होंने कहा कि केंद्र को राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप की बजाय जवाब देना चाहिए कि ऐसा क्यों हुआ। कभी 56 इंच के सीने की बात करने वाली सरकार को अब अमेरिका जैसे देश आंख दिखा रहे हैं। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि इस फैसले से आईटी, फार्मा और टेक्सटाइल जैसे तीन बड़े सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। इन क्षेत्रों में रोजगार के अवसर कम होंगे और निर्यात पर असर पड़ेगा।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.