सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   US Republican Senator Ted Cruz claims Donald Trump JD Vance Peter Navarro blocking India-US trade deal

US-India Trade Deal: 'ट्रंप, वेंस और नवारो बन रहे भारत के साथ व्यापार समझौते में रोड़ा', अमेरिकी सांसद का दावा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, वॉशिंगटन Published by: देवेश त्रिपाठी Updated Mon, 26 Jan 2026 08:18 AM IST
विज्ञापन
सार

भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर कई दौर की बातचीत हो चुकी है और यह अभी भी जारी है। व्यापार समझौते पर भारत ने साफ कर दिया है कि वह किसी भी हाल में अपने देश के किसानों के हितों से समझौता नहीं करेगा। गौरतलब है कि अमेरिका चाहता है कि उसके कृषि और डेयरी उत्पादों पर लगने वाला टैरिफ कम किया जाए।

US Republican Senator Ted Cruz claims Donald Trump JD Vance Peter Navarro blocking India-US trade deal
भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर अमेरिकी सांसद का बड़ा दावा - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत के साथ अमेरिका के व्यापार समझौते को लेकर बातचीत जारी है। इस बीच एक अमेरिकी सांसद ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि भारत के साथ व्यापार समझौते में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कभी-कभी खुद रोड़ा बन रहे हैं। एक्सियोस की एक रिपोर्ट के अनुसार टेक्सास के रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज ने ट्रंप की टैरिफ नीति की कड़ी निंदा की
Trending Videos


रिपब्लिकन सांसद टेड क्रूज की एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसके बाद ट्रंप प्रशासन के भीतर की दरारें सुर्खियों में आ गई हैं। इस रिकॉर्डिंग में अमेरिकी सांसद ने उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, व्हाइट हाउस के सलाहकार पीटर नवारो और राष्ट्रपति ट्रंप की आलोचना की है। उन्होंने भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को रोकने के लिए वेंस, नवारो और राष्ट्रपति ट्रंप को दोषी ठहराया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: US: मिनियापोलिस में शख्स की हत्या से अमेरिका में उबाल, ओबामा बोले- ये सभी नागरिकों के लिए जागने का समय

10 मिनट की ऑडियो रिकॉर्डिंग आई सामने
रिपोर्ट के अनुसार करीब 10 मिनट की ये ऑडियो रिकॉर्डिंग एक रिपब्लिकन सूत्र की ओर से सामने आई। इसे बीते साल 2025 के शुरुआती और मध्य समय में रिकॉर्ड किया गया था। इनमें क्रूज निजी दानदाताओं से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं। इसमें रिपब्लिकन सांसद खुद को एक पारंपरिक मुक्त व्यापार समर्थक और हस्तक्षेपवादी रिपब्लिकन के रूप में पेश करते हैं।

ट्रंप के टैरिफ पर क्या बोले थे अमेरिकी सांसद?
  • क्रूज ने राष्ट्रपति ट्रंप की व्यापार नीति का मजाक उड़ाया था।
  • उन्होंने कथित तौर पर दानदाताओं को चेतावनी दी कि टैरिफ अमेरिकी अर्थव्यवस्था को तबाह कर सकते हैं और राष्ट्रपति के महाभियोग का कारण बन सकते हैं।
  • उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 की शुरुआत में ट्रंप की ओर से टैरिफ लागू करने के बाद उन्होंने और कुछ अन्य सीनेटरों ने राष्ट्रपति से फोन पर बात की और उनसे टैरिफ वापस लेने का आग्रह किया। 
ये भी पढ़ें: The Discombobulator: सीक्रेट अमेरिकी हथियार से निष्क्रिय हुई थी मादुरो की सुरक्षा व्यवस्था, ट्रंप ने बताया राज

क्रूज का दावा- ट्रंप ने कहे अपशब्द
उन्होंने दावा किया कि आधी रात के बाद तक चली वह बातचीत जाहिर तौर पर अच्छी नहीं रही। क्रूज ने कहा कि ट्रंप ने उन पर चिल्लाया और अपशब्द कहे। क्रूज ने दानदाताओं से कहा, 'ट्रंप का मूड खराब था। मैंने उनसे कई बार बात की है, जब वे बहुत खुश थे। लेकिन यह उनमें से एक नहीं था।'

रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रूज ने ट्रंप से कहा, 'मिस्टर प्रेसिडेंट, अगर हम नवंबर (2026) तक पहुंचते हैं। लोगों के खाते में 30 प्रतिशत की गिरावट आती है और सुपरमार्केट में कीमतें 10-20 प्रतिशत बढ़ जाती हैं, तो हम चुनाव के दिन एक भीषण हार का सामना करेंगे।' क्रूज ने कहा, 'आप सदन हार जाएंगे, आप सीनेट हार जाएंगे, और अगले दो साल हर हफ्ते महाभियोग का सामना करते हुए बीतेंगे।' क्रूज के अनुसार, ट्रंप का जवाब था, 'भाड़ में जाओ, टेड।'

अन्य वीडियो
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed