सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Who is Smita Sabharwal? surrounded by controversies due to Ghibli picture related to Gachibowli controversy

Telangana: कौन हैं स्मिता सभरवाल? कांची गचीबौली विवाद से जुड़ी घिबली तस्वीर से विवादों से घिरीं, अब हुआ तबादला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: बशु जैन Updated Mon, 28 Apr 2025 09:36 AM IST
सार

तेलंगाना कैडर की आईएएस स्मिता सभरवाल ने 31 मार्च को एक्स पर कांची गचीबौली जमीन विवाद से जुड़ी एक घिबली स्टूडियो इमेज साझा की थी। इस मामले आईएएस के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। अब उनका तबादला कर दिया गया। आइए जानते हैं कि कांची गचीबौली विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं आईएएस स्मिता सभरवाल कौन हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई?
 

विज्ञापन
Who is Smita Sabharwal? surrounded by controversies due to Ghibli picture related to Gachibowli controversy
स्मिता सभरवाल - फोटो : एक्स/स्मिता सभरवाल
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हैदराबाद विवि के पास कांची गचीबौली विवाद से जुड़ी घिबली स्टूडियो तस्वीर साझा करने पर राज्य सरकार ने महिला आईएएस अफसर का तबादला कर दिया। इसके साथ ही आईएएस स्मिता सभरवाल के खिलाफ साइबराबाद पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने उनका बयान भी दर्ज किया है। आइए जानते हैं कि कांची गचीबौली विवाद को लेकर सुर्खियों में आईं आईएएस स्मिता सभरवाल कौन हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई?
Trending Videos


पहले जानिए मामला क्या है
तेलंगाना कैडर की आईएएस स्मिता सभरवाल ने 31 मार्च को एक्स पर कांची गचीबौली जमीन विवाद से जुड़ी एक घिबली स्टूडियो इमेज साझा की थी। एआई जनरेटेड इस तस्वीर में एक बड़ी भूमि पर कई सारे बुलडोजर खड़े दिख रहे हैं। उनको देखते हुए मोर और दो हिरण के चित्र बने हुए थे। इस पोस्ट के बाद साइबराबाद पुलिस ने आईएएस स्मिता सभरवाल को बीएनएस की धारा 179 के तहत नोटिस भेजा।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके बाद उनके बयान दर्ज किए गए। इसके बाद 19 अप्रैल को भी स्मिता सभरवाल ने एक्स पर पोस्ट में तेलंगाना सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा कि कांची गचीबौली पुलिस अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है। कानून का पालन करने वाले नागरिक के रूप में अपना विस्तृत बयान दिया है। इस पोस्ट को एक्स प्लेटफार्म पर 2000 लोगों ने दोबारा साझा किया है। मैंने जवाब मांगा है कि क्या सभी के लिए समान कार्रवाई शुरू की गई है! यदि नहीं तो चुनिंदा रूप से लक्षित कार्रवाई चिंतनीय है। जो बदले में प्राकृतिक न्याय और कानून की समानता के सिद्धांतों से समझौता करता है। 

ये भी पढ़ें: 35 साल से भारत में रह रही पाकिस्तानी महिला को वापस जाने को कहा, बोली- अब वहां मेरा कोई नहीं

कौन हैं स्मिता सभरवाल
स्मिता सभरवाल 2001 बैच की तेलंगाना कैडर की आईएएस अधिकारी हैं। मौजूदा समय में वे तेलंगाना युवा विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की प्रमुख सचिव हैं। इससे पहले वे तेलंगाना राज्य वित्त आयोग की सदस्य सचिव थीं। स्मिता सभरवाल साल 2000 में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने अखिल भारतीय स्तर पर चौथी रैंक प्राप्त की थी। जब वह आईएएस बनीं तो वह मात्र 22 साल की थीं। वे करीमनगर और मेडक जिले में कलेक्टर रह चुकी हैं। 

72वें मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का किया था एलान
तेलंगाना में सात मई से 31 मई तक मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का 72वां संस्करण होगा। मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता के बारे में आधिकारिक घोषणा मिस वर्ल्ड लिमिटेड की चेयरपर्सन और सीईओ जूलिया मोर्ले ने तेलंगाना सरकार के पर्यटन, संस्कृति, विरासत और युवा मामलों के विभाग की सचिव स्मिता सभरवाल ने की थी। सभरवाल ने कहा था कि तेलंगाना को मिस वर्ल्ड 2025 की मेजबानी करने पर गर्व है।

सरकार ने किया तबादला
रविवार को तेलंगाना सरकार ने 20 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए। उनको युवा विकास, पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय की प्रमुख सचिव से तेलंगाना वित्त आयोग के सदस्य सचिव पर स्थानांतरित किया गया है। 

ये भी पढ़ें: पहलगाम हमले पर टिप्पणी को लेकर रॉबर्ट वाड्रा ने दी सफाई; कहा- इरादों को गलत समझा गया

क्या है कांची गचीबौली विवाद
कांची गचीबौली क्षेत्र में जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसमें यूनिवर्सिटी, स्थानीय लोग, सिविल सोसायटी और अन्य पक्ष जुड़े हुए हैं। जिस 400 एकड़ जमीन से पेड़ों को काटा जा रहा है, वह राज्य सरकार की है और सरकार ने इसे तेलंगाना इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉपरेशन को आवंटित किया है। तेलंगाना इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉपरेशन ने इस जमीन पर विकास के लिए बीती 30 मार्च से पेड़ों की कटाई शुरू की। जिसका हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों और पर्यावरणविदों ने विरोध शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इससे वन संरक्षण अधिनियम का उल्लंघन हो रहा है। हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि यह जमीन उसकी है न कि विश्वविद्यालय प्रशासन की। सरकार कानून के उल्लंघन से भी इनकार कर रही है।

संबंधित वीडियो

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed