सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   who is Uday Bhanu Chib appoints new president of Indian Youth Congress jammu kashmir

Youth Congress: कौन हैं उदय भानु चिब? जो बनाए गए यूथ कांग्रेस का नएअध्यक्ष

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 22 Sep 2024 05:08 PM IST
विज्ञापन
सार

Uday Bhanu Chib: कांग्रेस ने रविवार को संगठन में एक बड़ा बदलाव करते हुए उदय भानु चिब को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया है।  उदयभानु बी.वी. श्रीनिवास की जगह लेंगे।

who is Uday Bhanu Chib appoints new president of Indian Youth Congress jammu kashmir
उदय भानु चिब - फोटो : X/Uday_Bhanu9
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के बीच कांग्रेस ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है। कांग्रेस ने रविवार को यूथ कांग्रेस के नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया। कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर से संबंध रखने वाले उदय भानु चिब को यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बनाया है। उदय भानु चिब श्रीनिवास बीवी की जगह लेंगे। जम्मू कश्मीर में इस वक्त चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में चिब का नाम सामने आने के बाद इसे एक बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है।   
loader
Trending Videos


जम्मू कश्मीर से इस पद के लिए चुने जाने वाले दूसरे शख्स हैं
उदय भानु चिब के दूसरे ऐसे नेता हैं। जिन्हें कांग्रेस की युवा विंग का प्रमुख बनने का गौरव हासिल हुआ है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर से से ताल्लुक रखने वाले गुलाम नबी आजाद ही यूथ कांग्रेस के प्रमुख बने थे।  उदय भानु चिब की नियुक्ति जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों के बीच हुई है। इससे पहले उदय भानु राज्य युवा कांग्रेस की इकाई के प्रमुख थे। फिलहाल उदय भानु चिब भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव पद पर हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


राजनीतिक पारी
उदय भानु चिब ने अपनी राजनीतिक पारी की शुरूआत कांग्रेस के यूथ संगठन एनएसयूआई के सदस्य के तौर पर की थी। बाद में वह जम्मू कश्मीर एनएसयूआई के अध्यक्ष चुने गए। कांग्रेस के लिए काम करते हुए चिब को राष्ट्रीय स्तर पर संगठन में जगह मिली। पार्टी ने इन्हें एनएसयूआई की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया। फिर उदय भानु को जम्मू कश्मीर युवा कांग्रेस का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। 

इस पदों पर लबीं पारी खेलते हुए पार्टी ने उन्हें युवा कांग्रेस का महासचिव बनाया। पार्टी के प्रति उनके समर्पण को देखते हुए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने अब उन्हें  यूथ कांग्रेस के नया अध्यक्ष बनाया है।  
चिब जम्मू-कश्मीर चुनावों के लिए कांग्रेस की घोषणापत्र समिति का भी हिस्सा रहे हैं।  चिब जम्मू के पलौड़ा इलाके से आते हैं और कांग्रेस नेता हरि सिंह चिब के पुत्र हैं।

शुक्रवार को उदय भानु चिब ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी। जिसमें उन्होंने लिखा था, "मेरे नेता राहुल गांधी जी के साथ एक यादगार मुलाकात! सामाजिक न्याय के लिए आपका संघर्ष और दृढ़ता हम सभी के लिए प्रेरणा है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उदय भानु जम्मू नॉर्थ सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी भी कर रहे थे। इसी बीच आज उनके नाम का ऐलान हो गया। हालांकि इस सीट पर कांग्रेस ने अजय कुमार सधोत्रा को टिकट दे दिया। वह पिछले साल राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा में दिखे थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed