Rajasthan: कल से राजस्थान दौरे पर असदुद्दीन ओवैसी, पहली बार चार जनसभाओं को करेंगे संबोधित
राजस्थान विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम की एंट्री से नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं। ओवैसी 14 और 15 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे।
विस्तार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। असदुद्दीन ओवैसी राज्य में अपने राजनीतिक आधार को मजबूत करने के लिए 14 और 15 सितंबर को राजस्थान दौरे पर रहेंगे। पार्टी के राज्य संयोजक जमील खान ने इसकी जानकारी दी।
14 सितंबर को सुबह 11.30 बजे ओवैसी का जालूपुरा में स्वागत किया जाएगा। वे दोपहर 12 बजे कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे। वहां से ओवैसी सीकर के लिए रवाना होंगे, जहां वे रात साढ़े आठ बजे फतेहपुर, खिनवासर और नवलगढ़ में जनसभा करेंगे। इसके अलावा 15 सितंबर को एआईएमआईएम प्रमुख लाडनूं में जनसभा करेंगे। राजस्थान विधानसभा चुनाव में उतरने की घोषणा के बाद एआईएमआईएम का यह पहला सार्वजनिक कार्यक्रम होगा।
राजस्थान में एआईएमआईएम की एंट्री से विधानसभा चुनाव में नए समीकरण देखने को मिल सकते हैं। ओवैसी की पार्टी भाजपा से ज्यादा कांग्रेस का समीकरण बिगाड़ सकती है। मध्यप्रदेश के निकाय चुनावों में एआईएमआईएम ने सात सीटों पर ही जीत हासिल की थी, लेकिन कई सीटों पर कांग्रेस की हार का कारण बनी।