{"_id":"6173e7cd6bfb9622f165b1a8","slug":"five-big-news-home-minister-shah-gave-government-job-letter-to-martyr-s-wife-traffic-closed-on-jammu-srinagar-national-highway","type":"story","status":"publish","title_hn":"पांच बड़ी खबरें: शहीद जवान की पत्नी को गृह मंत्री शाह ने दिया सरकारी नौकरी का पत्र, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पांच बड़ी खबरें: शहीद जवान की पत्नी को गृह मंत्री शाह ने दिया सरकारी नौकरी का पत्र, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जम्मू
Published by: करिश्मा चिब
Updated Sat, 23 Oct 2021 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह नौगाम में आतंकी हमले में मारे गए सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिवाल से मिले। वहीं 270 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग और मुगल रोड पर यातायात शनिवार को बंद कर दिया गया है, क्योंकि जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई और हिमपात हुआ है। साथ ही 26 देश विरोधी तत्वों को आगरा सेंट्रल जेल भेजा जाएगा, पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त करने की रणनीति।

jammu kashmir top news
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में तीन दिवसीय दौरे के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंच गए हैं। सबसे पहले अमित शाह ने आतंकी हमले में मारे गए सीआईडी इंस्पेक्टर परवेज अहमद के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद अमित शाह राजभवन पहुंचे और अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.......
विज्ञापन
Trending Videos
जम्मू-कश्मीर में सुबह से लगातार भारी बारिश और ओले गिरने का सिलसिला जारी है। घाटी के कई इलाकों में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। इससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। जम्मू संभाग के कई हिस्सों में तेज बारिश के कारण सड़कों पर भूस्खलन होने से मलबा जमा हो गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.......
विज्ञापन
विज्ञापन
जम्मू-कश्मीर की विभिन्न जेलों में बंद कुख्यात पत्थरबाज, ओवर ग्राउंड वर्कर और आतंकियों के मददगारों को अब प्रदेश के बाहर की जेलों में शिफ्ट किया जाएगा ताकि घाटी की शांति में खलल डालने की साजिश में शामिल पाकिस्तानी हैंडलरों के नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.......
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में शनिवार को भारी बारिश एवं ओलावृष्टी और ऊपरी पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ मौसम ने करवट ली है। जिससे प्रदेश में ठंड शुरू हो गई है। मौसम विभाग ने कश्मीर में भारी बारिश का सिलसिली जारी रहने की संभावना जताई है। भारी बारिश की वजह से रामबन के पास एनएच-44 पूरी तरह से ब्लॉक है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.......
घाटी में हाल में आम लोगों की हत्याओं के मद्देनजर अर्द्धसैनिक बल की 50 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की गई हैं। शहर के कई इलाकों और घाटी के अन्य हिस्सों में नए बंकर बनाए गए हैं। इनमें 24 घंटे जवानों की तैनाती रहेगी। इन बंकरों के नजदीक नाके भी हैं, जहां हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जाएगी। सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों में और कई इलाकों में सिक्योरिटी बंकर स्थापित किए जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.......