{"_id":"6945bc67319af12d7308f08a","slug":"63-bhms-students-took-an-oath-to-serve-humanity-kathua-news-c-201-1-knt1009-127372-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: बीएचएमएस के 63 विद्यार्थियों ने मानव सेवा की ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: बीएचएमएस के 63 विद्यार्थियों ने मानव सेवा की ली शपथ
विज्ञापन
शपथ ग्रहण करते होम्योपैथी के दूसरे बैच के प्रशिक्षु डॉक्टर
विज्ञापन
कठुआ। राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के दूसरे अकादमिक सत्र की शुरूआत हो गई है। शुक्रवार को जीएमसी कठुआ में आयोजित समारोह के दौरान दूसरे बैच के 63 बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (बीएचएमएस) छात्रों ने मानवता की सेवा और बिना भेदभाव स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की शपथ ली।
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप से जीएमसी कठुआ और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंद्र अत्री और संकाय सदस्यों ने छात्रों को एप्रन पहनाकर स्टेथोस्कोप दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अत्री ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने नवआगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर छात्रों के अभिभावक भी समारोह में उपस्थित रहे। वहीं, समारोह में उपस्थित होम्योपैथी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. बीआर डब ने नवआगंतुकों को बेहतर होम्योपैथ बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक होम्योपैथ असफल हो सकता है, लेकिन होम्योपैथी कभी असफल नहीं हो सकती। लिहाजा प्रत्येक छात्र को एक बेहतर होम्योपैथ बनने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए और मानवता की सेवा के लिए तैयार होना होगा। इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान सभी संकाय सदस्यों ने अपने-अपने विषय को लेकर नवआगंतुकों के सामने अपना परिचय रखा, ताकि छात्रा होम्योपैथी फैकल्टी परिचत हो सके।
बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कॉलेज की सभी आवंटित 63 सीटों पर दाखिला शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें 54 विद्यार्थियों ने जम्मू-कश्मीर के अगल-अलग जिलों दाखिला प्राप्त किया है, तो वहीं 9 सीटें ऑल इंडिया कोटे से भी भरी कई गई है। जिसमें पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के छात्रों ने दाखिला लिया है। बता दें कि इस वर्ष जनवरी में होम्योपैथी कॉलेज और उसके सहायक अस्पताल की शुरूआत की गई थी जहां बीएमएचएस विद्यार्थियों की पहले सत्र और दूसरे सत्र की कोर्स वर्क राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत में चल रहा है। वहीं होम्योपैथिक कॉलेज के सहायक अस्पताल के लिए 30 बेड की आईपीडी शहर के बीचोंबीच महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू की गई है।
Trending Videos
समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप से जीएमसी कठुआ और होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. सुरिंद्र अत्री और संकाय सदस्यों ने छात्रों को एप्रन पहनाकर स्टेथोस्कोप दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. अत्री ने पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद प्रधानाचार्य ने नवआगंतुकों का स्वागत करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस मौके पर छात्रों के अभिभावक भी समारोह में उपस्थित रहे। वहीं, समारोह में उपस्थित होम्योपैथी कॉलेज के नोडल अधिकारी डॉ. बीआर डब ने नवआगंतुकों को बेहतर होम्योपैथ बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि एक होम्योपैथ असफल हो सकता है, लेकिन होम्योपैथी कभी असफल नहीं हो सकती। लिहाजा प्रत्येक छात्र को एक बेहतर होम्योपैथ बनने के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए और मानवता की सेवा के लिए तैयार होना होगा। इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान सभी संकाय सदस्यों ने अपने-अपने विषय को लेकर नवआगंतुकों के सामने अपना परिचय रखा, ताकि छात्रा होम्योपैथी फैकल्टी परिचत हो सके।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि पिछले वर्ष की तरह इस बार भी कॉलेज की सभी आवंटित 63 सीटों पर दाखिला शत-प्रतिशत रहा है। जिसमें 54 विद्यार्थियों ने जम्मू-कश्मीर के अगल-अलग जिलों दाखिला प्राप्त किया है, तो वहीं 9 सीटें ऑल इंडिया कोटे से भी भरी कई गई है। जिसमें पड़ोसी राज्य हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली और राजस्थान के छात्रों ने दाखिला लिया है। बता दें कि इस वर्ष जनवरी में होम्योपैथी कॉलेज और उसके सहायक अस्पताल की शुरूआत की गई थी जहां बीएमएचएस विद्यार्थियों की पहले सत्र और दूसरे सत्र की कोर्स वर्क राजकीय मेडिकल कॉलेज की इमारत में चल रहा है। वहीं होम्योपैथिक कॉलेज के सहायक अस्पताल के लिए 30 बेड की आईपीडी शहर के बीचोंबीच महात्मा गांधी अस्पताल में शुरू की गई है।