{"_id":"693b2556ff3428bbba06f357","slug":"a-gita-knowledge-week-will-be-organized-at-the-arya-samaj-temple-from-the-17th-onwards-kathua-news-c-201-1-knt1006-127105-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: आर्य समाज मंदिर में गीता ज्ञान सप्ताह का आयोजन 17 से","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: आर्य समाज मंदिर में गीता ज्ञान सप्ताह का आयोजन 17 से
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। हर वर्ष की तरह शहर के आर्य समाज मंदिर में गीता ज्ञान सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। आगामी 17 से 23 दिसंबर तक चलने वाले इस कार्यक्रम के बारे में आर्य समाज मंदिर कठुआ में अध्यक्ष बिशन भारती ने जानकारी दी है।
भारती ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रवचन भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं पर आधारित होगा। जिसमें सुश्री गायत्री देवी वेद-आधारित प्रवचन देंगी, जिनका उद्देश्य सनातन ज्ञान का प्रसार और देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आर्य समाज मंदिर कठुआ में आयोजित होगा। इसका समापन 23 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद जी ब्रिटिश काल में चांदनी चौक में उन हजारों गरीब हिंदुओं को पुनः अपने धर्म में लाने के प्रयास के दौरान शहीद हुए थे, जिन्हें जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। उनके बलिदान की स्मृति में आर्य समाज हर साल गीता ज्ञान कथा का आयोजन करता है।
समापन दिवस पर विशेष कथा और शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने शहर व आसपास के गांवों के निवासियों से पूरे मन से भाग लेने की अपील की।
Trending Videos
भारती ने बताया कि यह सात दिवसीय प्रवचन भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दी गई शिक्षाओं पर आधारित होगा। जिसमें सुश्री गायत्री देवी वेद-आधारित प्रवचन देंगी, जिनका उद्देश्य सनातन ज्ञान का प्रसार और देशभक्ति की भावना को जागृत करना है। यह कार्यक्रम प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक आर्य समाज मंदिर कठुआ में आयोजित होगा। इसका समापन 23 दिसंबर को स्वामी श्रद्धानंद बलिदान दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि स्वामी श्रद्धानंद जी ब्रिटिश काल में चांदनी चौक में उन हजारों गरीब हिंदुओं को पुनः अपने धर्म में लाने के प्रयास के दौरान शहीद हुए थे, जिन्हें जबरन या लालच देकर धर्म परिवर्तन कराया गया था। उनके बलिदान की स्मृति में आर्य समाज हर साल गीता ज्ञान कथा का आयोजन करता है।
समापन दिवस पर विशेष कथा और शोभायात्रा का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है। उन्होंने शहर व आसपास के गांवों के निवासियों से पूरे मन से भाग लेने की अपील की।