{"_id":"693b2509a890a452550cec5c","slug":"construction-has-begun-on-a-15-kilometer-long-road-from-sawankh-to-punkhar-kathua-news-c-201-1-knt1006-127113-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: सवांख से पुंखर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: सवांख से पुंखर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
कठुआ। बसोहली के सवांख से पुंखर तक 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण कार्य शुरू हो गया है। 58.32 लाख की लागत से होने वाले इस सड़क निर्माण का शुभारंभ विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने किया। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई है, जिस पर स्थानीय लोगों ने अपनी खुशी का इजहार किया है। उद्घाटन अवसर पर विधायक ने कहा कि सड़क संपर्क से किसी भी क्षेत्र के समग्र विकास की मजबूत नींव होती है। सवांख–पुंखर सड़क के निर्माण के लिए वर्षों से चले आ रहे प्रयासों को अब मूर्त रूप मिलना, क्षेत्रीय विकास को गति देने वाला एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि सड़क बनने से न केवल दैनिक आवागमन सुगम होगा बल्कि विद्यार्थियों, किसानों, बुजुर्गों तथा अन्य यात्रियों को भी सुरक्षित व बेहतर परिवहन सुविधा उपलब्ध होगी।
ठाकुर दर्शन सिंह जी ने कहा कि बसोहली विधानसभा क्षेत्र के सभी दुर्गम और ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए अनेक सड़क परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जनहित की परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। विकास केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचे। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं। यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।
स्थानीय लोगों ने इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को शुरू करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग कई वर्षों से खराब स्थिति में था, जिसके कारण आवागमन में भारी कठिनाइयां आती थीं। अब सड़क के निर्माण से उनकी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो रहा है।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
Trending Videos
ठाकुर दर्शन सिंह जी ने कहा कि बसोहली विधानसभा क्षेत्र के सभी दुर्गम और ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी मजबूत करने के लिए अनेक सड़क परियोजनाएं तेजी से आगे बढ़ाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि भविष्य में भी सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी जनहित की परियोजनाओं को प्राथमिकता पर पूरा किया जाएगा। विकास केवल शहरों तक सीमित न रहे, बल्कि गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों तक पहुंचे। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए योजनाएं बनाई जा रही हैं। यह सड़क निर्माण कार्य क्षेत्र के सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक विकास को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय लोगों ने इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना को शुरू करवाने के लिए विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह मार्ग कई वर्षों से खराब स्थिति में था, जिसके कारण आवागमन में भारी कठिनाइयां आती थीं। अब सड़क के निर्माण से उनकी लम्बे समय से चली आ रही समस्या का समाधान हो रहा है।
कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।