{"_id":"69518d54bc4c3321850847db","slug":"kathua-news-block-congress-committee-kathua-news-c-201-1-knt1006-127702-2025-12-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: बसोहली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन, अंकुश ठाकुर बने अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: बसोहली में ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों का गठन, अंकुश ठाकुर बने अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ
Updated Mon, 29 Dec 2025 01:34 AM IST
विज्ञापन
आल इंडिया यूथ के सेक्रेटरी महान सिंह राठौर का बसोहली में स्वागत करते कांग्रेस कार्यकर्ता। स्रो
विज्ञापन
कठुआ। बसोहली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस सचिव महान सिंह राठौर का भव्य स्वागत किया। अटल सेतु से निकली बाइक रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह तक पहुंची और वहीं एक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर राठौर ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर नई कमेटियों का गठन किया गया है, जो संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के अधिकारों की आवाज भी बुलंद करेंगी। बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने कांग्रेस का दामन थामा और उन्हें विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी गईं।
बसोहली ब्लॉक की कमान अंकुश ठाकुर को सौंपी गई है। इसके अलावा महानपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अमित सिंह, शीतल नगर से राकेश सिंह, धार महानपुर से मोहित ठाकुर और पहाड़ी जिला अध्यक्ष के रूप में विक्रांत ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई। वहीं कमल को एससी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। नवगठित ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बसोहली ब्लॉक से जुड़े सभी मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि किसी भी तरह की जन-परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Trending Videos
बसोहली ब्लॉक की कमान अंकुश ठाकुर को सौंपी गई है। इसके अलावा महानपुर ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में अमित सिंह, शीतल नगर से राकेश सिंह, धार महानपुर से मोहित ठाकुर और पहाड़ी जिला अध्यक्ष के रूप में विक्रांत ठाकुर को जिम्मेदारी दी गई। वहीं कमल को एससी मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया। नवगठित ब्लॉक अध्यक्ष अंकुश ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि बसोहली ब्लॉक से जुड़े सभी मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा और यदि जरूरत पड़ी तो सड़कों पर उतरकर भी संघर्ष किया जाएगा। उन्होंने भ्रष्टाचार और अत्याचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाने का संकल्प दोहराया और कहा कि किसी भी तरह की जन-परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन