सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jammu and Kashmir ›   Kathua News ›   kathua news, year ender 2025

Kathua News: शिक्षा विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा साल 2025

संवाद न्यूज एजेंसी, कठुआ Updated Mon, 29 Dec 2025 02:04 AM IST
विज्ञापन
kathua news, year ender 2025
विज्ञापन
बाढ़ व भूस्खलन से प्रभावित हुए सैकड़ों स्कूल इमारतें, 78 स्कूलों असुरक्षित होने पर वैकल्पिक इमारतों से चलाए जा रहे
Trending Videos

1200 शिक्षकों के पद, व्याख्याता के 320, हैडमास्टर के 37, जेडईओ के 8, जेडईपीओ के 5 पद खाली
शिक्षकों की युक्तिकरण व तबादले रहे विवादों के घेरे में, जिले भर में 40 करोड़ से 242 स्कूलों की सुधरेगी दशा

कठुआ। साल 2025 कठुआ जिले के शिक्षा विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। इस वर्ष शिक्षा विभाग के लिए प्राकृतिक आपदाओं, बुनियादी ढांचे की जर्जर स्थिति, शिक्षकों की भारी कमी और प्रशासनिक फैसलों को लेकर उठे विवादों ने पूरे वर्ष विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावित हुई बल्कि इसका सीधा असर विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ा है। एक साल में दो-दो मुख्य शिक्षा अधिकारी के पद संभालने के बाद भी शिक्षा विभाग की शिक्षकों की स्कूलों में तैनाती विवादों में रही है। मौजूदा मुख्य शिक्षा अधिकारी के सेवानिवृत होने के बाद नये साल में जिले को नया मुख्य शिक्षा अधिकारी मिल जाएगा।

अगस्त महीने में आई बाढ़ और भूस्खलन की घटनाओं से पूरे एक महीने तक विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित हुई। वहीं, सैकड़ों स्कूलों इमारतों को भी नुकसान पहुंचा। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक अभी भी 12 शिक्षा जोनों में 78 स्कूलों वैकल्पिक इमारतों या स्कूलों के नजदीक सरकारी इमारतों या टेंट में चलाया जा रहा है। इन स्कूलों की इमारतें बाढ़ और भूस्खलन से पूरी तरह असुरक्षित घोषित कर दिया था। बता दें कि इस वर्ष के अंतिम महीने में शिक्षा विभाग द्वारा जिले के कुल 242 स्कूलों की दशा सुधारने के लिए कुल 40 करोड़ की राशि जारी की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा 72 स्कूल बसोहली विधानसभा का हैं। वहीं, बिलावर के 56, हीरानगर के 34, कठुआ के 58 और जसरोटा विधानसभा के 21 स्कूलों में ढांचागत विकास किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन



शिक्षकों के 1100, व्याख्याता के 320 व हैडमास्टर से 37 पद रिक्त


शिक्षा की गुणवत्ता पर सबसे बड़ा असर शिक्षकों की कमी का पड़ा। जानकारी के अनुसार जिले भर में शिक्षकों के स्वीकृत 3190 है। इसमें से 1100 शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से समय-समय पर युक्तिकरण और शिक्षकों के तबादले किए गए लेकिन तबादले और युक्तिकरण की प्रक्रिया विवादों में रही। कहीं शिक्षकों की भारी कमी देखने को मिली तो कहीं विद्यार्थियों के अनुपात शिक्षकों की संख्या ज्यादा रही। यही स्थिति हायर सेकेंडरी स्कूलों में विभिन्न विषयों के व्याख्याता की रही। वर्तमान स्वीकृत 648 व्याख्याता पदों में से 320 पद खाली हैं जबकि हैडमास्टर स्वीकृत 99 पदों में से 37 खाली पड़े हुए हैं। आठ शिक्षा जोनल अधिकारियों, 5 शिक्षा जोनल योजना अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हुए हैं।

जिले के गजेटेड व नॉन गजेटेड पदों की स्थिति

पद का नाम स्वीकृत पद खाली पद
1. जेडईओ 12 08
2. जेडईपीओ 07 05
3. हैडमास्टर 99 37
4. स्कूल प्रधानाचार्य 51 01
6. एचओडी डाइट 06 01
7. व्याख्याता डाइट 12 03
8. व्याख्याता 648 320
9. शिक्षक 3190 1100
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed