{"_id":"690a6d3f0c898a84bc0403b9","slug":"marathon-news-kathua-news-c-10-jmu1052-754415-2025-11-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: जम्मू बीएसएफ मैराथन नौ को, इससे पहले होगा एक्सपो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: जम्मू बीएसएफ मैराथन नौ को, इससे पहले होगा एक्सपो
विज्ञापन
मैराथन को लेकर जारी गुब्बारा
विज्ञापन
अमर उजाला ब्यूरो
जम्मू। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर की ओर से जम्मू बीएसएफ मैराथन नौ नवंबर को करवाई जाएगी। शहीद वीर सिंह स्टेडियम, बीएसएफ कैंपस में सात और आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक मैराथन एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा। एक्सपो का उद्देश्य प्रतिभागियों, प्रमुख खेल ब्रांडों और फिटनेस प्रेमियों को एक मंच पर लाना है। इसमें सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को बिब और जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 की आधिकारिक टी-शर्ट्स का वितरण किया जाएगा। प्रमुख खेल ब्रांडों एवं विक्रेताओं की ओर से खेल उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जम्मू और बीएसएफ परिवार के उत्साह व जोश को प्रदर्शित करने वाला संगीत बैंड शो भी शामिल है। सभी प्रतिभागियों को अपने बिब नंबर और टी-शर्ट्स सात व आठ नवंबर को अनिवार्य रूप से प्राप्त करने होंगे। संग्रह के समय प्रतिभागियों को अपने पंजीकरण पुष्टि-पत्र और वैध पहचानपत्र साथ लाना आवश्यक है। नौ नवंबर को मैराथन के दिन किसी भी प्रतिभागी को बिब या टी-शर्ट जारी नहीं की जाएगी। प्रतिभागियों को अपनी-अपनी रेस के प्रारंभ (फ्लैग-ऑफ) समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व रिपोर्ट करना होगा। फ्लैग-ऑफ से 15 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
-- -- -- --
रेस श्रेणी
फ्लैग-ऑफ समय
फुल मैराथन (42.195 किमी) सुबह 5 बजे
हाफ मैराथन (21.097 किमी) सुबह 6 बजे
10 किमलोमीटर दौड़ सुबह सात बजे
पांच किलोमीटर रन फॉर फन सुबह 8:00 बजे
Trending Videos
जम्मू। बीएसएफ जम्मू फ्रंटियर की ओर से जम्मू बीएसएफ मैराथन नौ नवंबर को करवाई जाएगी। शहीद वीर सिंह स्टेडियम, बीएसएफ कैंपस में सात और आठ नवंबर को दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक मैराथन एक्सपो का भी आयोजन किया जाएगा। एक्सपो का उद्देश्य प्रतिभागियों, प्रमुख खेल ब्रांडों और फिटनेस प्रेमियों को एक मंच पर लाना है। इसमें सभी पंजीकृत प्रतिभागियों को बिब और जम्मू बीएसएफ मैराथन 2025 की आधिकारिक टी-शर्ट्स का वितरण किया जाएगा। प्रमुख खेल ब्रांडों एवं विक्रेताओं की ओर से खेल उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जम्मू और बीएसएफ परिवार के उत्साह व जोश को प्रदर्शित करने वाला संगीत बैंड शो भी शामिल है। सभी प्रतिभागियों को अपने बिब नंबर और टी-शर्ट्स सात व आठ नवंबर को अनिवार्य रूप से प्राप्त करने होंगे। संग्रह के समय प्रतिभागियों को अपने पंजीकरण पुष्टि-पत्र और वैध पहचानपत्र साथ लाना आवश्यक है। नौ नवंबर को मैराथन के दिन किसी भी प्रतिभागी को बिब या टी-शर्ट जारी नहीं की जाएगी। प्रतिभागियों को अपनी-अपनी रेस के प्रारंभ (फ्लैग-ऑफ) समय से कम से कम 30 मिनट पूर्व रिपोर्ट करना होगा। फ्लैग-ऑफ से 15 मिनट पूर्व प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
रेस श्रेणी
फ्लैग-ऑफ समय
फुल मैराथन (42.195 किमी) सुबह 5 बजे
हाफ मैराथन (21.097 किमी) सुबह 6 बजे
10 किमलोमीटर दौड़ सुबह सात बजे
पांच किलोमीटर रन फॉर फन सुबह 8:00 बजे