{"_id":"690b0cbbea8c26ad7c042459","slug":"water-metro-in-kashmir-on-the-lines-of-18-cities-of-the-country-2025-11-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Kashmir: देश के 18 शहरों की तर्ज पर अब कश्मीर में भी दौड़ेगी वॉटर मेट्रो, झेलम और डल झील का सफर होगा आसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kashmir: देश के 18 शहरों की तर्ज पर अब कश्मीर में भी दौड़ेगी वॉटर मेट्रो, झेलम और डल झील का सफर होगा आसान
अमर उजाला नेटवर्क, कठुआ
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Wed, 05 Nov 2025 02:07 PM IST
सार
कश्मीर में डल झील और झेलम नदी में 900 करोड़ रुपये की वॉटर मेट्रो परियोजना अंतिम चरण में है, जो पर्यटन और स्थानीय आवागमन को सुगम बनाएगी। परियोजना में आठ रूट और 101.6 किमी की दूरी कवर होगी, जिसमें इलेक्ट्रिक नावें और चार्जिंग टर्मिनल भी शामिल होंगे।
विज्ञापन
डल झील
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
अयोध्या, प्रयागराज, बनारस, गोवा, अंडमान, लक्षद्वीप और पटना जैसे 18 शहरों की तरह कश्मीर में भी वॉटर मेट्रो को लेकर कवायद अंतिम चरण में है। अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से झेलम और डल झील में पर्यटन और स्थानीय आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से इस परियोजना पर लगभग नौ सौ करोड़ से काम किया जा रहा है।
Trending Videos
कोची मेट्रो रेल लिमिटेड ने परियोजना का प्रारूप तैयार कर लिया है जिसमें अब झेलम और डल में चार नई लोकेशन को भी शामिल कर लिया गया है। आठ रूट और 101.60 किमी की दूरी वॉटर मेट्रो से पूरी की जा सकेगी। खास बात है कि डल झील के ईको सिस्टम को बनाए रखने के लिए इसमें इलेक्टि्रक नाव चलाए जाने की योजना है। इसके लिए चार्जिंग टर्मीनल किनारों पर बनाए जाएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
धार्मिक, वाणिज्यिक, कार्यालय यात्रियों और आवासीय क्षेत्रों को एकीकृत करने के लिए मार्ग और रूट डिजाइन किए गए हैं। पहले चरण में श्रीनगर, पटना, वाराणसी, गुवाहाटी, अयोध्या व प्रयागराज जबकि दूसरे चरण में परियोजना को गोवा, अंडमान, तेजपुर, डिब्रूगढ़ अहमदाबाद व सूरत जैसे शहरों में शुरू किया जा रहा है। तीसरे चरण में कटक, लक्षद्वीप, कोलकाता, मंगलौर, एलेप्पी व कोल्लम परियोजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। सूत्रों की मानें तो प्रदेश सरकार और अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए हैं।
डल के रूट
झेलम के रूट
- नेहरू पार्क से वकील कॉलोनी-निशात गार्डन से मिर्जा बाग तक 8.6 किमी।
- वकील कॉलोनी से मिर्जा बाग से दरगाह हजरतबल श्राइन तक 5.3 किमी।
- नेहरू पार्क से दरगाह हजरत बल श्राइन तक 8.2 किमी।
- जबरवन पार्क से चार चिनार डल झील से दरगाह हजरतबल श्राइन से नसीम बाग से शालीमार गार्डन तक 10 किमी व जबरवन पार्क से टयूलिप गार्डन से चार चिनार डल झील से वकील कॉलोनी से निशात बाग तक 10.8 किमी।
झेलम के रूट
- पंथा चौक-बटवारा-केपी बाग से जीरो पुल तक 12.30 किमी।
- जीरो पुल-अमीराकदल पुल-शाह ए हमदान से छट्टबल बांध तक 7.1 किमी
- छट्टबल बांध से सुंबल टर्मीनल से हाजिन पुल टर्मीनल से वुलर टर्मीनल तक 42.2 किमी।