{"_id":"6945bd077a850fe1f403f84b","slug":"students-and-teachers-were-honored-for-their-outstanding-performance-kathua-news-c-201-1-knt1008-127367-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी और शिक्षक सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यार्थी और शिक्षक सम्मानित
विज्ञापन
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महानपुर में लाला कन्हैया शाह एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित 28वें
विज्ञापन
कठुआ। शिक्षा को बढ़ावा देने और ग्रामीण प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुक्रवार को लाला कन्हैया शाह एजुकेशनल ट्रस्ट द्वारा 28वां लक्ष्य शैक्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। उच्च माध्यमिक विद्यालय महानपुर में आयोजित समारोह में बसोहली के विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों, शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर लाला कन्हैया शाह एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि लाला कन्हैया शाह एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना 1997 में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे स्व. लाला कन्हैया शाह की स्मृति में की गई थी। उन्होंने एक सदी पूर्व अपने गांव में उर्दू-फारसी शिक्षक नियुक्त कर शिक्षा की नींव रखी थी और अपना घर सरकारी स्कूल को दान किया था। महाराजा शासन ने उनके योगदान को मान्यता दी थी। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने मेधावियों को मिलने वाले प्रोत्साहन की सराहना की। इस मौके पर शुभ कुमार वैद, अरुण वैद, प्रदीप वैद, राजेश वैद, अनुज गुप्ता, नंदन वैद आदि मौजूद रहे। हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर के प्रधानाचार्य तिलक राज अंदोत्रा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और आयोजकों का आभार जताया।
इन्हें मिले पुरस्कार
उत्तम विद्यार्थी पुरस्कार की श्रेणी में हायर सेकेंडरी स्कूल बुद्धि की रिशिका शर्मा को 12वीं कक्षा में 493/500 अंक (98.60 प्रतिशत) प्राप्त कर जिला कठुआ में प्रथम स्थान और प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया। उन्हें 5000 रुपये नकद व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
विशेष पुरस्कार, स्थानीय स्कूल टॉपर 12वीं श्रेणी में निर्माणी सिंह (हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर) ने 452/500 अंक (90.40 प्रतिशत) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए नकद व प्रमाणपत्र दिया गया।
लक्ष छात्रवृत्ति (मैट्रिक टॉपर , स्थानीय स्कूल) श्रेणी में पियूष ठाकुर (बीबीएपी हाई स्कूल महनपुर) ने 481/500 अंक (96.20 प्रतिशत) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए का नकद व प्रमाणपत्र मिला। अच्छरी देवी मेरिट छात्रवृत्ति (कक्षा 8वीं में सरकारी स्कूल की छात्रा) श्रेणी में नंदनी देवी (यूपीएस त्रिंबली) ने 434/500 अंक (86.80%) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए नकद व प्रमाणपत्र दिया गया। लाला चिडू राम शिक्षा प्रोत्साहन सहायता (प्राथमिक स्तर)श्रेणी में दियान्शी वर्मा (पीएस प्लाही), सीमा रानी (पीएस कुपड़ी), मनीष कुमार (पीएस पट्टी), हरीश रैना (एमएस करनवाड़ा), ममता देवी (एमएस सुलाड़ी), और मखनी देवी (यूपीएस त्रिंबली) को 1000-1000 रूपए की राशि प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन व सांस्कृतिक भागीदारी के लिए प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी श्रेणी में प्रिंस कुमार (शतरंज), आदित्य पारले (क्रिकेट), और दिक्षा रानी (एनसीसी) को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। सर्वांगीण प्रदर्शन श्रेणी में सीमा देवी (कक्षा 10वीं, हायर सेकेंडरी स्कूल महनपुर) को विशेष सम्मान मिला। शिक्षक व विशिष्ट अतिथि सम्मान श्रेणी में नरेंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, हाई स्कूल चनेरा) को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Trending Videos
इस अवसर पर लाला कन्हैया शाह एजुकेशन ट्रस्ट के प्रबंधक ट्रस्टी अशोक कुमार गुप्ता ने कहा कि लाला कन्हैया शाह एजुकेशनल ट्रस्ट की स्थापना 1997 में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहे स्व. लाला कन्हैया शाह की स्मृति में की गई थी। उन्होंने एक सदी पूर्व अपने गांव में उर्दू-फारसी शिक्षक नियुक्त कर शिक्षा की नींव रखी थी और अपना घर सरकारी स्कूल को दान किया था। महाराजा शासन ने उनके योगदान को मान्यता दी थी। समारोह में मुख्य अतिथि विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने मेधावियों को मिलने वाले प्रोत्साहन की सराहना की। इस मौके पर शुभ कुमार वैद, अरुण वैद, प्रदीप वैद, राजेश वैद, अनुज गुप्ता, नंदन वैद आदि मौजूद रहे। हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर के प्रधानाचार्य तिलक राज अंदोत्रा ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा की और आयोजकों का आभार जताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन्हें मिले पुरस्कार
उत्तम विद्यार्थी पुरस्कार की श्रेणी में हायर सेकेंडरी स्कूल बुद्धि की रिशिका शर्मा को 12वीं कक्षा में 493/500 अंक (98.60 प्रतिशत) प्राप्त कर जिला कठुआ में प्रथम स्थान और प्रदेश स्तर पर चौथा स्थान हासिल किया। उन्हें 5000 रुपये नकद व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया।
विशेष पुरस्कार, स्थानीय स्कूल टॉपर 12वीं श्रेणी में निर्माणी सिंह (हायर सेकेंडरी स्कूल महानपुर) ने 452/500 अंक (90.40 प्रतिशत) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए नकद व प्रमाणपत्र दिया गया।
लक्ष छात्रवृत्ति (मैट्रिक टॉपर , स्थानीय स्कूल) श्रेणी में पियूष ठाकुर (बीबीएपी हाई स्कूल महनपुर) ने 481/500 अंक (96.20 प्रतिशत) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए का नकद व प्रमाणपत्र मिला। अच्छरी देवी मेरिट छात्रवृत्ति (कक्षा 8वीं में सरकारी स्कूल की छात्रा) श्रेणी में नंदनी देवी (यूपीएस त्रिंबली) ने 434/500 अंक (86.80%) प्राप्त किए। उन्हें 4000 रूपए नकद व प्रमाणपत्र दिया गया। लाला चिडू राम शिक्षा प्रोत्साहन सहायता (प्राथमिक स्तर)श्रेणी में दियान्शी वर्मा (पीएस प्लाही), सीमा रानी (पीएस कुपड़ी), मनीष कुमार (पीएस पट्टी), हरीश रैना (एमएस करनवाड़ा), ममता देवी (एमएस सुलाड़ी), और मखनी देवी (यूपीएस त्रिंबली) को 1000-1000 रूपए की राशि प्रदान की गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन व सांस्कृतिक भागीदारी के लिए प्रांत स्तरीय प्रतियोगिताओं में भागीदारी श्रेणी में प्रिंस कुमार (शतरंज), आदित्य पारले (क्रिकेट), और दिक्षा रानी (एनसीसी) को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह से नवाजा गया। सर्वांगीण प्रदर्शन श्रेणी में सीमा देवी (कक्षा 10वीं, हायर सेकेंडरी स्कूल महनपुर) को विशेष सम्मान मिला। शिक्षक व विशिष्ट अतिथि सम्मान श्रेणी में नरेंद्र शर्मा (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक, हाई स्कूल चनेरा) को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।