{"_id":"6945bc8beb03c5b6f207c4d5","slug":"the-munsiff-court-complex-is-ready-the-inauguration-will-be-held-today-kathua-news-c-201-1-knt1008-127379-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kathua News: मुंसिफ कोर्ट कांप्लेक्स तैयार, उद्घाटन आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kathua News: मुंसिफ कोर्ट कांप्लेक्स तैयार, उद्घाटन आज
विज्ञापन
विज्ञापन
हीरानगर। कस्बे में मुंसिफ कोर्ट की इमारत बनकर तैयार हो गई। यह नहीं इमारत न सिर्फ कस्बे की खूबसूरती को चार चांद लगाएगी बल्कि न्याय के लिए इस न्याय के मंदिर में आने वाले लोगों को बेहतर सुविधा भी मिलेगी।
करीब 10 कनाल भूमि पर बन रहे कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था जो अब मुकम्मल हो चुका है। जिसका शनिवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश अरूण पल्ली उद्घाटन करने जा रहे हैं।
इस इमारत के निर्माण के दौरान लोगों की सहूलित का पूरा ख्याल रखा गया है, ताकि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इमारत में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी तो वहीं छोटे वाहनों के जरिए इमारत की आखिरी छत तक पहुंचाने के लिए रैंप भी बनाया गया है।
इमारत के परिसर में पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, जबकि पुराने मुंसिफ कोर्ट में आने वाले लोगों को परिसर के बाहर सड़क किनारे ही वाहन खड़े करने पड़ते हैं। नई इमारत में पार्किंग की सुविधा से इस सड़क पर जाम की परेशानी से भी आम लोगों को छुटकारा मिलेगा।
Trending Videos
करीब 10 कनाल भूमि पर बन रहे कोर्ट कांप्लेक्स का निर्माण कार्य 2022 में शुरू हुआ था जो अब मुकम्मल हो चुका है। जिसका शनिवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश अरूण पल्ली उद्घाटन करने जा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस इमारत के निर्माण के दौरान लोगों की सहूलित का पूरा ख्याल रखा गया है, ताकि यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो। इमारत में दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए लिफ्ट की सुविधा होगी तो वहीं छोटे वाहनों के जरिए इमारत की आखिरी छत तक पहुंचाने के लिए रैंप भी बनाया गया है।
इमारत के परिसर में पार्किंग की भी पर्याप्त व्यवस्था रहेगी, जबकि पुराने मुंसिफ कोर्ट में आने वाले लोगों को परिसर के बाहर सड़क किनारे ही वाहन खड़े करने पड़ते हैं। नई इमारत में पार्किंग की सुविधा से इस सड़क पर जाम की परेशानी से भी आम लोगों को छुटकारा मिलेगा।