{"_id":"6921ba4706e3c6df6404340d","slug":"poonch-indian-army-soldier-deepak-singh-dies-of-gunshot-wounds-investigation-underway-2025-11-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch: भारतीय सेना के जवान दीपक सिंह की गोली लगने से मौत, जांच जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch: भारतीय सेना के जवान दीपक सिंह की गोली लगने से मौत, जांच जारी
अमर उजाला नेटवर्क, पुंछ
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 22 Nov 2025 06:58 PM IST
सार
भारतीय सेना के 18 कोमोयान रेजिमेंट के जवान दीपक सिंह अपनी बंदूक से लगी दुर्घटनात्मक गोली में गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
विज्ञापन
Dead body demo
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
आज दोपहर लगभग 2:30 बजे, भारतीय सेना की 18 कोमोयान रेजिमेंट के अग्निवीर जवान दीपक सिंह एक दुखद हादसे का शिकार हो गए। अपने कर्तव्य के दौरान उनकी बंदूक से गोली चलने की दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
Trending Videos
घायल जवान को तुरंत सेना के चिकित्सा कक्ष में भर्ती कराया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सेना अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा एक दुर्घटनात्मक गोलीबारी का मामला माना जा रहा है। रेजिमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने जवान के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है और उन्हें हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और हादसे के सभी पहलुओं का पता लगाया जा रहा है।