{"_id":"6907bc0d2a8e70b5c9000151","slug":"poonch-news-agriculture-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-104919-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: जिले में मधुमक्खी पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहा मोहम्मद फारूक का परिवार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: जिले में मधुमक्खी पालन से अच्छी आय अर्जित कर रहा मोहम्मद फारूक का परिवार
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Mon, 03 Nov 2025 01:46 AM IST
विज्ञापन
पुंछ के गांव साथरा में मधू मक्खी पालन से अच्छी आर्य अर्जित करने वाले किसान मोहम्मद फारूक के शहद
विज्ञापन
- एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर डेढ़ लाख रुपए कमाए
पुंछ। जिले में कृषि के साथ ही मधुमक्खी पालन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इससे किसान अच्छी खासी आय अर्जित कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मंडी तहसील के पहाड़ी गांव साथरा निवासी मोहम्मद फारूक का है।
परिवार मधुमक्खी पालन कर अच्छी आय अर्जित कर रहा है। परिवार ने एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर डेढ़ लाख रुपए कमाए हैं। इनके पास मधुमक्खियों को रखने वाली पेटियां भी दोगुनी हो गई हैं। मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ को देखते हुए बच्चे दिन में पढ़ाई करने के बाद शाम और रात में मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं।
किसान परिवार के सदस्यों मोहम्मद फारूक, एजाज अहमद और अफसाना कौसर का कहना है कि उनके पास कृषि योग्य भूमि नाम मात्र है लेकिन मधुमक्खी पालन से अच्छी कमाई कर रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से हमें पिछले वर्ष 1.40 लाख रुपये में मधुमक्खी पालन के लिए 28 पेटियां उपलब्ध कराई गईं थीं। इस पर हमें 1.12 लाख रुपये की सब्सिडी मिली थी और केवल 28 हजार रुपए ही लगे। पहले ही सीजन में डेढ़ लाख रुपये की आय हुई है। अब मधुमक्खी की पेटियां 28 से बढ़कर 47 हो गई हैं।
मधुमक्खी पालन यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेंद्र सिंह और जिला कृषि अधिकारी योगराज सिंह का कहना है कि विभाग की तरफ से समग्र कृषि विकास योजना में यह मधुमक्खी पालन यूनिट लगवाया गया था। इससे हो रहे लाभ को देखते हुए आज यह पूरा परिवार ही मधुमक्खी पालन में जुटा हुआ है। जिन किसानों के पास कम जमीन है उन्हें मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Trending Videos
पुंछ। जिले में कृषि के साथ ही मधुमक्खी पालन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इससे किसान अच्छी खासी आय अर्जित कर रहे हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण मंडी तहसील के पहाड़ी गांव साथरा निवासी मोहम्मद फारूक का है।
परिवार मधुमक्खी पालन कर अच्छी आय अर्जित कर रहा है। परिवार ने एक सीजन में करीब डेढ़ क्विंटल शहद का उत्पादन कर डेढ़ लाख रुपए कमाए हैं। इनके पास मधुमक्खियों को रखने वाली पेटियां भी दोगुनी हो गई हैं। मधुमक्खी पालन से होने वाले लाभ को देखते हुए बच्चे दिन में पढ़ाई करने के बाद शाम और रात में मधुमक्खी पालन का काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान परिवार के सदस्यों मोहम्मद फारूक, एजाज अहमद और अफसाना कौसर का कहना है कि उनके पास कृषि योग्य भूमि नाम मात्र है लेकिन मधुमक्खी पालन से अच्छी कमाई कर रहे हैं। कृषि विभाग की तरफ से हमें पिछले वर्ष 1.40 लाख रुपये में मधुमक्खी पालन के लिए 28 पेटियां उपलब्ध कराई गईं थीं। इस पर हमें 1.12 लाख रुपये की सब्सिडी मिली थी और केवल 28 हजार रुपए ही लगे। पहले ही सीजन में डेढ़ लाख रुपये की आय हुई है। अब मधुमक्खी की पेटियां 28 से बढ़कर 47 हो गई हैं।
मधुमक्खी पालन यूनिट का निरीक्षण करने पहुंचे क्षेत्रीय कृषि विस्तार अधिकारी धर्मेंद्र सिंह और जिला कृषि अधिकारी योगराज सिंह का कहना है कि विभाग की तरफ से समग्र कृषि विकास योजना में यह मधुमक्खी पालन यूनिट लगवाया गया था। इससे हो रहे लाभ को देखते हुए आज यह पूरा परिवार ही मधुमक्खी पालन में जुटा हुआ है। जिन किसानों के पास कम जमीन है उन्हें मधुमक्खी पालन एवं मशरूम उत्पादन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।