{"_id":"691b8cae29c6a36dae0851fe","slug":"poonch-news-sports-news-poonch-news-c-165-1-sjam1004-105023-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Poonch News: अंडर 17 में जम्मू ने कश्मीर को 11-0 से हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Poonch News: अंडर 17 में जम्मू ने कश्मीर को 11-0 से हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, पुंछ
Updated Tue, 18 Nov 2025 02:29 AM IST
विज्ञापन
पुंछ में लड़कियों के अंतर डवीजन हाकी मुकाबलों के उदघाटन के उरांत अंतर 17 वर्ष आयू वर्ग में जीत
विज्ञापन
पुंछ में लड़कियों के अंडर डिवीजन 14,17,19 आयुवर्ग हाॅकी मुकाबले
पुंछ। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को पहली बार लड़कियों के केंद्र शासित प्रदेश स्तर के अंडर डिवीजन लड़कियों के 14, 17 और 19 आयु वर्ग में हॉकी मुकाबले करवाए गए। इसका सोमवार दोपहर नगर स्थित लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर उद्घाटन एवं शुभारंभ समारोह करवाया गया।
इसमें जम्मू और कश्मीर डिवीजन की लड़कियों की छह टीमों की खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जिला युवा सेवा एवं खेल के गतिविधि प्रमुख विजय कुमार और जिला अधिकारी मोहम्मद कासिम ने की। लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रुपिंदर कौर और तहसीलदार हेडक्वार्टर पल्लवी वर्मा इसकी मुख्य अतिथि रही।
अंडर 17 आयु वर्ग में पहला मैच कश्मीर और जम्मू डिवीजन के बीच खेला गया। इसमें जम्मू डिवीजन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोलों की झड़ी लगा दी। जम्मू ने कश्मीर को 11-0 से हराया। वहीं दूसरा मैच अंडर 14 आयुवर्ग में खेला गया। इसमें भी जम्मू डिवीजन ने कश्मीर डिवीजन को 8-0 से हराया। आयोजकों के अनुसार इन मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जम्मू कश्मीर की टीम में किया जाएगा। यह आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले 69वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। इस अवसर पर सरला बख्शी, विकास कुमार, परवेज मलिक, पवन कुमार और मतिंदर पाल सिंह मौजूद रहे।
Trending Videos
पुंछ। जिला युवा सेवा एवं खेल विभाग की ओर से सोमवार को पहली बार लड़कियों के केंद्र शासित प्रदेश स्तर के अंडर डिवीजन लड़कियों के 14, 17 और 19 आयु वर्ग में हॉकी मुकाबले करवाए गए। इसका सोमवार दोपहर नगर स्थित लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हाॅकी एस्ट्रोटर्फ मैदान पर उद्घाटन एवं शुभारंभ समारोह करवाया गया।
इसमें जम्मू और कश्मीर डिवीजन की लड़कियों की छह टीमों की खिलाड़ियों, गणमान्य नागरिकों और खेल प्रेमियों ने भाग लिया। इसकी अध्यक्षता जिला युवा सेवा एवं खेल के गतिविधि प्रमुख विजय कुमार और जिला अधिकारी मोहम्मद कासिम ने की। लड़कों के हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल रुपिंदर कौर और तहसीलदार हेडक्वार्टर पल्लवी वर्मा इसकी मुख्य अतिथि रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंडर 17 आयु वर्ग में पहला मैच कश्मीर और जम्मू डिवीजन के बीच खेला गया। इसमें जम्मू डिवीजन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोलों की झड़ी लगा दी। जम्मू ने कश्मीर को 11-0 से हराया। वहीं दूसरा मैच अंडर 14 आयुवर्ग में खेला गया। इसमें भी जम्मू डिवीजन ने कश्मीर डिवीजन को 8-0 से हराया। आयोजकों के अनुसार इन मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन जम्मू कश्मीर की टीम में किया जाएगा। यह आने वाले दिनों में आयोजित होने वाले 69वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। इस अवसर पर सरला बख्शी, विकास कुमार, परवेज मलिक, पवन कुमार और मतिंदर पाल सिंह मौजूद रहे।

पुंछ में लड़कियों के अंतर डवीजन हाकी मुकाबलों के उदघाटन के उरांत अंतर 17 वर्ष आयू वर्ग में जीत