{"_id":"686c2a963bdc51e21c045d77","slug":"ban-on-taking-photographs-security-forces-operations-rajouri-news-c-272-1-raj1001-104968-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक
विज्ञापन

-सीआरपीएफ ने कोटरंका व बुद्धल के लोगों के लिए जारी की एडवाइजरी
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। प्रभारी अधिकारी कार्यालय ए कंपनी, 237 बटालियन सीआरपीएफ ने कोटरंका व बुद्धल के लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है। इसके अनुसार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें लेने या वीडियो बनाने पर रोक लगाई है।
कहा है कि ऐसी गतिविधियां ऑपरेशनल सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की तस्वीर, वीडियो या जानकारी पोस्ट या फॉरवर्ड करने से बचने की भी सलाह दी है। इससे शत्रुतापूर्ण तत्वों को मदद मिल सकती है। तलाशी अभियान में सुरक्षा कर्मियों का सहयोग व निर्देशों का पालन करने और हस्तक्षेप से बचने क निर्देश दिए हैं। स्थायी या मोबाइल चेक पोस्ट पर नियमित या विशेष जांच के दौरान सम्मानपूर्वक सहयोग करने की भी अपील की है। सुरक्षा बलों के वाहनों और काफिलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा है।
संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत दें सूचना
एडवाइजरी में कहा है कि संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर सबसे पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके बाद तुरंत सीआरपीएफ जन सहायता केंद्र को मोबाइल नंबर 7006157665 पर सूचना दें। सीआरपीएफ या कर्मियों से शिकायत पर 7006157665 कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। प्रभारी अधिकारी कार्यालय ए कंपनी, 237 बटालियन सीआरपीएफ ने कोटरंका व बुद्धल के लोगों के लिए एडवाजरी जारी की है। इसके अनुसार सुरक्षाबलों के ऑपरेशन की तस्वीरें लेने या वीडियो बनाने पर रोक लगाई है।
कहा है कि ऐसी गतिविधियां ऑपरेशनल सुरक्षा को प्रभावित कर सकती हैं। सोशल मीडिया पर आतंकवाद विरोधी ऑपरेशन की तस्वीर, वीडियो या जानकारी पोस्ट या फॉरवर्ड करने से बचने की भी सलाह दी है। इससे शत्रुतापूर्ण तत्वों को मदद मिल सकती है। तलाशी अभियान में सुरक्षा कर्मियों का सहयोग व निर्देशों का पालन करने और हस्तक्षेप से बचने क निर्देश दिए हैं। स्थायी या मोबाइल चेक पोस्ट पर नियमित या विशेष जांच के दौरान सम्मानपूर्वक सहयोग करने की भी अपील की है। सुरक्षा बलों के वाहनों और काफिलों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने के लिए कहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर तुरंत दें सूचना
एडवाइजरी में कहा है कि संदिग्ध गतिविधि दिखाई देने पर सबसे पहले अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके बाद तुरंत सीआरपीएफ जन सहायता केंद्र को मोबाइल नंबर 7006157665 पर सूचना दें। सीआरपीएफ या कर्मियों से शिकायत पर 7006157665 कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।