{"_id":"686c354cc2c41e60b006df3c","slug":"spiriual-news-rajouri-news-c-165-1-sjam1004-104251-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: शिया समुदाय ने मंडी में मुहर्रम पर आशूरा का मातमी जुलूस निकाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: शिया समुदाय ने मंडी में मुहर्रम पर आशूरा का मातमी जुलूस निकाला
विज्ञापन

इमाम हुसैन और उनके साथ करबला के मैदान में शहीद होने वाले लोगों को किया याद
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। मंडी तहसील मुख्यालय पर सोमवार को अंजुम-ए-जाफरिया मंडी ने मुहर्रम पर आशूरा का मातमी जुलूस निकाला। इमाम हुसैन और उनके साथ करबला के मैदान में शहीद होने वाले 72 लोगों को याद किया गया।
मंडी कस्बे के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जुलूस में भाग लिया। आशूरा का यह जुलूस इमाम बारगाह मंडी से शुरू हुआ और कस्बे के विभिन्न बाजारों से होता हुआ देर शाम इमामिया मस्जिद में पहुंचकर संपन्न हुआ। उलेमाओं ने कहा कि इमाम हुसैन ने इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए महिलाओं और बच्चों तक को कुर्बान कर दिया, लेकिन जजीद के आगे सिर नहीं झुकाया।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पुंछ। मंडी तहसील मुख्यालय पर सोमवार को अंजुम-ए-जाफरिया मंडी ने मुहर्रम पर आशूरा का मातमी जुलूस निकाला। इमाम हुसैन और उनके साथ करबला के मैदान में शहीद होने वाले 72 लोगों को याद किया गया।
मंडी कस्बे के साथ ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के शिया समुदाय के सैकड़ों लोगों ने जुलूस में भाग लिया। आशूरा का यह जुलूस इमाम बारगाह मंडी से शुरू हुआ और कस्बे के विभिन्न बाजारों से होता हुआ देर शाम इमामिया मस्जिद में पहुंचकर संपन्न हुआ। उलेमाओं ने कहा कि इमाम हुसैन ने इंसानियत और इस्लाम को बचाने के लिए महिलाओं और बच्चों तक को कुर्बान कर दिया, लेकिन जजीद के आगे सिर नहीं झुकाया।
विज्ञापन
विज्ञापन