{"_id":"686c28108353ee8c4201a4a4","slug":"crop-destroyed-rajouri-news-c-272-1-raj1001-104966-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: थन्नामंग में केमिकल का छिड़काव कर किसान की फसल की बर्बाद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: थन्नामंग में केमिकल का छिड़काव कर किसान की फसल की बर्बाद
विज्ञापन

-गरीब किसान को भारी नुकसान, पुलिस ने शुरू की जांच
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोेरी। दरहाल तहसील के थन्नामंग गांव के किसान की किसी ने केमिकल का छिड़काव कर सब्जी और मक्का की फसल बर्बाद कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अब्दुल रेहमान लोन ने बताया कि खेत में सब्जियां और मक्का की फसल की बुवाई की थी। इन्हें बेचकर वह घर का खर्च चलाता हैं। दो दिन पहले रात को किसी ने फसल पर जहरीला केमिकल छिड़क दिया, जिससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इससे उनको भारी नुकसान हुआ है। उनकी आजीविका कृषि पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि किसी ने किसी इरादे से फसल को नुकसान पहुंचाया है। अगर कोई सब्जी खा लेता तो विनाशकारी साबित हो सकता था। कृषि एक्सटेंशन अधिकारी कार्यालय से टीम ने भी दौरा कर फसल को नष्ट करने के लिए जहरीले रसायन के इस्तेमाल की पुष्टि की है। वहीं, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोेरी। दरहाल तहसील के थन्नामंग गांव के किसान की किसी ने केमिकल का छिड़काव कर सब्जी और मक्का की फसल बर्बाद कर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित अब्दुल रेहमान लोन ने बताया कि खेत में सब्जियां और मक्का की फसल की बुवाई की थी। इन्हें बेचकर वह घर का खर्च चलाता हैं। दो दिन पहले रात को किसी ने फसल पर जहरीला केमिकल छिड़क दिया, जिससे फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है। इससे उनको भारी नुकसान हुआ है। उनकी आजीविका कृषि पर ही निर्भर है। उन्होंने कहा कि किसी ने किसी इरादे से फसल को नुकसान पहुंचाया है। अगर कोई सब्जी खा लेता तो विनाशकारी साबित हो सकता था। कृषि एक्सटेंशन अधिकारी कार्यालय से टीम ने भी दौरा कर फसल को नष्ट करने के लिए जहरीले रसायन के इस्तेमाल की पुष्टि की है। वहीं, पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।