{"_id":"686c35f1b06b00033d083d2b","slug":"weather-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-104969-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, पहाड़ी इलाकों में गिरे ओले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: मूसलाधार बारिश से सड़कों पर जलभराव, पहाड़ी इलाकों में गिरे ओले
विज्ञापन

-लोगों को उमस से निजात मिली, जलभराव से हुई परेशानी
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। राजोेरी शहर और आसपास के इलाकों में सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे मूसलाधार हुई। इससे लोगों को उमस से निजात मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव से जनजीवन से प्रभावित भी रहा। पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिरे।
सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। राजोेरी शहर के खेवरा, सलानी, मुरादपुर, अल्फा गेट आदि क्षेत्रों में सड़कों में जलभराव हो गया। लोगों और आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुकानों में बारिश का पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। दुकानों से पानी को बाहर निकालने में परेशानियां भी झेलनी पड़ीं। राजोेरी जिले के पहाड़ी इलाकों जैसे कोटरंका, बुद्धल, दरहाल, थन्नामंडी में भी तेज बारिश हुई। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश से मौसम कूल हो गया है। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।
विज्ञापन

Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
राजोरी। राजोेरी शहर और आसपास के इलाकों में सोमवार को दोपहर बाद तीन बजे मूसलाधार हुई। इससे लोगों को उमस से निजात मिली, लेकिन सड़कों पर जलभराव से जनजीवन से प्रभावित भी रहा। पहाड़ी इलाकों में ओले भी गिरे।
सुबह से हल्के बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। राजोेरी शहर के खेवरा, सलानी, मुरादपुर, अल्फा गेट आदि क्षेत्रों में सड़कों में जलभराव हो गया। लोगों और आम राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। कई दुकानों में बारिश का पानी घुसने से दुकानदारों को नुकसान उठाना पड़ा। दुकानों से पानी को बाहर निकालने में परेशानियां भी झेलनी पड़ीं। राजोेरी जिले के पहाड़ी इलाकों जैसे कोटरंका, बुद्धल, दरहाल, थन्नामंडी में भी तेज बारिश हुई। पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे। बारिश से मौसम कूल हो गया है। देर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन