{"_id":"6975319f5d6e4e4ffb00fab3","slug":"jammu-kashmir-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106423-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: पहाड़ी इलाकों में बिजली गुल और यातायात ठप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: पहाड़ी इलाकों में बिजली गुल और यातायात ठप
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:24 AM IST
विज्ञापन
राजोरी के बुधल मे गिरी बर्फ के फोटो स्रोत स्थानीय लोग
विज्ञापन
राजोरी। जिले के पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में मूसलाधार बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ हुआ और तेज धूप निकली जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। शुक्रवार को राजोरी के पहाड़ी इलाकों बुधल, कोटरंका, थन्नामंडी और दरहाल में हुई भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हुआ है।
भारी बर्फबारी से बिजली और पानी के मूलभूत ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को बिजली-पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है। तहसील मुख्यालयों पर तो बिजली कुछ हद तक बहाल कर दी गई है लेकिन उक्त तहसीलों के अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पिछले 36 घंटों से बंद है और पानी सप्लाई भी ठप ही रही है। वहीं, कोटरंका और बुधल सड़क पर भारी बर्फ गिरने से यातायात दूसरे दिन भी ठप रहा। शनिवार को राजोरी से कोटरंका और बुधल में वाहनों की आवाजाही बंद रहने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। थन्नामंडी के डीकेजी में भारी बर्फबारी से थन्नामंडी डीकेजी बुफ्लियाज मार्ग पर शनिवार को यातायात बंद रहा। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और खासकर सुबह-शाम कोहरा पड़ने से ठंड और भी भयानक हो रही है।
Trending Videos
भारी बर्फबारी से बिजली और पानी के मूलभूत ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है। शनिवार को बिजली-पानी की सप्लाई पूरी तरह बहाल नहीं हो पाई है। तहसील मुख्यालयों पर तो बिजली कुछ हद तक बहाल कर दी गई है लेकिन उक्त तहसीलों के अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई पिछले 36 घंटों से बंद है और पानी सप्लाई भी ठप ही रही है। वहीं, कोटरंका और बुधल सड़क पर भारी बर्फ गिरने से यातायात दूसरे दिन भी ठप रहा। शनिवार को राजोरी से कोटरंका और बुधल में वाहनों की आवाजाही बंद रहने से लोगों को परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। थन्नामंडी के डीकेजी में भारी बर्फबारी से थन्नामंडी डीकेजी बुफ्लियाज मार्ग पर शनिवार को यातायात बंद रहा। भारी बर्फबारी के चलते पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और खासकर सुबह-शाम कोहरा पड़ने से ठंड और भी भयानक हो रही है।

राजोरी के बुधल मे गिरी बर्फ के फोटो स्रोत स्थानीय लोग

राजोरी के बुधल मे गिरी बर्फ के फोटो स्रोत स्थानीय लोग
विज्ञापन
विज्ञापन