{"_id":"697531e270f73ca7ec0f2ebb","slug":"jammu-kashmir-news-rajouri-news-c-272-1-raj1001-106428-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: राजोरी में बर्फ का आनंद उठा रहे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: राजोरी में बर्फ का आनंद उठा रहे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Sun, 25 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
बर्फ का आनंद उठाने राजोरी के थन्नामंडी और बुधल सड़क मार्ग पर लोगो की लग रही भीड़ फोटो स्रोत लोक्ल
विज्ञापन
राजोरी के थन्नामंडी और बुधल मार्ग पर लगी लोगों की भीड़
राजोरी। जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। राजोरी-बुधल मार्ग स्थित रेहान, मंदिर गाला, मनूर गाला और थन्नामंडी के डीकेजी में बर्फबारी के कारण सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
बर्फबारी के कारण सड़कों पर जाम लगने से कई जगह यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बर्फबारी के दौरान सावधानी से यात्रा करने की अपील की है। बुधल कोटरंका सड़क पर जा रहे अधिक वाहनों को रोकने के लिए शनिवार को एसएचओ राजोरी आबिद बुखारी को खंडली पुल पर विशेष नाका लगाना पड़ा।
Trending Videos
राजोरी। जिले के पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए लोग बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। राजोरी-बुधल मार्ग स्थित रेहान, मंदिर गाला, मनूर गाला और थन्नामंडी के डीकेजी में बर्फबारी के कारण सैलानियों की भीड़ उमड़ रही है। लोग बर्फबारी का आनंद लेने के लिए परिवार और दोस्तों के साथ पहुंच रहे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं।
बर्फबारी के कारण सड़कों पर जाम लगने से कई जगह यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और बर्फबारी के दौरान सावधानी से यात्रा करने की अपील की है। बुधल कोटरंका सड़क पर जा रहे अधिक वाहनों को रोकने के लिए शनिवार को एसएचओ राजोरी आबिद बुखारी को खंडली पुल पर विशेष नाका लगाना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन