{"_id":"6931f98719ab0de761004768","slug":"naushera-news-sports-rajouri-news-c-273-1-now1001-101508-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rajouri News: नौशेरा क्रिकेट क्लब ने राजोरी क्रिकेट क्लब टीम को हराया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajouri News: नौशेरा क्रिकेट क्लब ने राजोरी क्रिकेट क्लब टीम को हराया
संवाद न्यूज एजेंसी, राजौरी
Updated Fri, 05 Dec 2025 02:43 AM IST
विज्ञापन
श्रोत संवाद फोटो:- नौशेरा खेल मैदान में आपरेशन सद्भावना के तहत खेली जा रही है क्रिकेट प्रतियोग
विज्ञापन
नौशेरा। लाम बटालियन की ओर से नौशेरा के खेल मैदान में चल रही उस्मान प्रीमियर लीग के पांचवें दिन का मुकाबला राजोरी इलेवन क्रिकेट क्लब बनाम नौशेरा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया।
राजोरी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 15 ओवर में 104 रन बनाए। जवाब में नौशेरा क्रिकेट क्लब ने 14.3 ओवर में 105 रन का लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से जीत हासिल की।
नौशेरा क्रिकेट क्लब के मिस्टर साहिल शर्मा को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में गोल्डन टाइटंस राजोरी क्लब बनाम एफसीसी दरहाल के बीच हुआ, गोल्डन टाइटंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 123 रन बनाए।
एफसीसी दरहाल ने 15वें ओवर में 114 रन बनाए। गोल्डन टाइटंस ने नौ रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच, गोल्डन टाइटंस के मिस्टर मुंजीब अहमद को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए चुना गया। संवाद
Trending Videos
राजोरी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने 15 ओवर में 104 रन बनाए। जवाब में नौशेरा क्रिकेट क्लब ने 14.3 ओवर में 105 रन का लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से जीत हासिल की।
विज्ञापन
विज्ञापन
नौशेरा क्रिकेट क्लब के मिस्टर साहिल शर्मा को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में गोल्डन टाइटंस राजोरी क्लब बनाम एफसीसी दरहाल के बीच हुआ, गोल्डन टाइटंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 123 रन बनाए।
एफसीसी दरहाल ने 15वें ओवर में 114 रन बनाए। गोल्डन टाइटंस ने नौ रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच, गोल्डन टाइटंस के मिस्टर मुंजीब अहमद को ऑलराउंड परफॉर्मेंस के लिए चुना गया। संवाद