राजोरी। भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह करने के मकसद से किए गए हमले के बाद पैदा हुए हालत और नियंत्रण रेखा पर तनाव की स्थिति के चलते राजोेरी और आसपास के बाजारों में बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा।
डर और दहशत के चलते लोग अपने घरों में ही दुबके रहे। हालांकि राजोरी शहर में सैलानी ब्रिज, जवाहर नगर, गुर्जर मंडी, अल्फा गेट व खेवरा आदि बाजारोें में दुकानदारों ने अपनी दुकानोें को खोला ज़रूर था लेकिन उन पर नाम मात्र भीड़ रही। राजोरी के अन्य क्षेत्रोें को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सडकें भी करीब-करीब सूनी नज़र आईं। किसी मजबूरी में ही लोग अपने निजी वाहनों में आते जाते नज़र आए।
वहीं जिला प्रशासन ने भी बुधवार सुबह एक एडवाइजरी जारी कर लोगों को बिना किसी ज़रूरी काम के बाजार में जाने से मना किया गया था। लोगों को सलाह दी गई थी कि वे अपने घरों में ही रहें और बिना किसी खास कारण के बाजार में न जाएं। इसके चलते भी बाजारोें में सन्नाटा पसरा नजर आया। वहीं पेट्रोल पंपों पर लोगो की भीड़ देखने को मिली। राजोरी शहर के आसपास के पेट्रोल पंपों पर सुबह-सुबह लोगों की भीड़ नज़र आई। यहां लोगों ने अपने निजी वाहनोें में फुल पेट्रोल या डीजल भरवाया।