राज्यसभा चुनाव: नामांकन के साथ ही भाजपा ने किया चुनावी शंखनाद... भरी हुंकार, कहा- तीनों सीटें होंगी हमारी
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में तीनों सीटें जीतने का दावा करते हुए रणनीति और विधायक समर्थन पर भरोसा जताया है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार को जम्मू-कश्मीर में विकास और जनता का समर्थन मिलेगा।

विस्तार
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव में तीनों सीटें जीतने का दावा करते हुए हुंकार भरी है। नामांकन से पहले सोमवार सुबह भाजपा कार्यालय में 28 विधायकों के सामने सुनील शर्मा और सत शर्मा ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा। नामांकन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, सुनील शर्मा और सतपाल शर्मा ने अलायंस न होने पर कांग्रेस व नेकां को घेरा। उन्होंने कहा कि तीन सीटें हम जीतेंगे।

सुबह भाजपा कार्यालय में सुनील शर्मा ने कहा कि यह चुनाव भाजपा बनाम नेशनल कॉन्फ्रेंस है। हमने एक स्ट्रेटजी बनाई है जिसके तहत हम चुनाव लड़ रहे हैं और जीतेंगे। वहीं तीसरी सीट के उम्मीदवार सत पाल शर्मा ने कहा हम ही जीतेंगे। भाजपा ने कश्मीर में काफी काम किया है।
विधायक हमारे कामों को तरजीह देंगे। दूसरी सीट के उम्मीदवार राकेश महाजन ने भरोसा जताने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा की रणनीति पर चर्चा जारी है। तीन सीटें भाजपा जीतेगी। नामांकन के दौरान 15 लोगों को ही सचिवालय के अंदर जाने की अनुमति थी।
नामांकन के बाद बाहर आए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमें उम्मीद है कि हमारे तीनों उम्मीदवार जीतेंगे। चौथी सीट पर चुनाव न लड़ने के सवाल पर उन्हाेंने कहा कि नेतृत्व चाहता था कि यहां से कोई तजुर्बेकार उम्मीदवार ही लड़े। तीनों उम्मीदवार काफी तजुर्बेकार हैं और काफी लंबे समय से सामाजिक कार्य कर रहे हैं। यह कहना गलत है कि हम क्रॉस वोटिंग कराएंगे। भाजपा जम्हूरियत और जमीर की राजनीति करती है। अगर विधायक अपने जमीर की सुनेंगे तो जरूर हमें वोट करेंगे।
जम्मू-कश्मीर हमेशा से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्राथमिकता पर रहा है। यहां काफी काम कराए गए हैं। वर्ष 2014 में बाढ़ के दौरान उन्होंने काफी काम कराए। वह यहां आते रहे और पहली दिवाली भी यहीं मनाई। हमारी आने वाली नस्लों की रहनुमाई के लिए जरूरी है कि वह भाजपा की सरकार चुनें। मेरी विधायकों से अपील है कि वे जमीर की सुनें व भाजपा को वोट दें।
तालिबान व अफगानिस्तान की बातें कर जमीन खोज रही पीडीपी: सुनील शर्मा
सुनील शर्मा ने कहा कि हमने 28 विधायकों की बैठक में चुनाव की रणनीति तय की है। हम कोशिश करेंगे कि तीनों सीटें भाजपा ही जीते। पीडीपी के तालिबान के बयान पर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मुझे ताज्जुब हो रहा है कि तीन विधायकों की पार्टी जिसे कश्मीरियों ने रिजेक्ट कर दिया वह अब तालिबान और अफगानिस्तान की बातें कर अपनी जमीन खोज रही है। वह बिजबिहाड़ा की समस्याओं की बात करें। अफगानिस्तान की बात करने के लिए रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय और विदेश मंत्रालय हैं। आप शोपियां और बिजबिहाड़ा तक सीमित हैं, वहीं की बात करें।
नेकां-कांग्रेस का नापाक अलायंस फेल
नेकां व कांग्रेस के अलायंस के सवाल पर कहा कि उनका नापाक अलायंस कभी सफल नहीं रहा है। कांग्रेस नेकां की कठपुतली रही है। नेकां ने हमेशा कांग्रेस को धक्का दिया है। आज भी कांग्रेस नेकां के आगे नतमस्तक है। हैरत की बात है कि भारत की इतनी बड़ी पार्टी का निर्णय नेकां कर रही है। वर्ष 1975 में जब कांग्रेस की सरकार थी तब भी इन्होंने जेल से लाकर शेख अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाया था। फिर भी कांग्रेस की कोई वैल्यू नहीं है।