घाटी में प्रचंड हुई ठंड: चिल्लेकलां की दस्तक से पहले ही कश्मीर में कांपती सर्दी, पारा माइनस में पहुंचा
चिल्लेकलां की शुरुआत से पहले ही कश्मीर में ठंड ने जोर पकड़ लिया है और तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना जताई है।
विस्तार
चिल्लेकलां कश्मीर के सबसे सर्द वह 40 दिन हैं जो अपनी ठिठुरती सर्दी, बर्फबारी औैर मुश्किल वक्त के तौर पर जाने जाते हैं। चिल्लेकलां की शुरुआत सोमवार से हो रही है, इससे पहले ही सर्दी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शुक्रवार को महज एक दिन में ही घाटी में पारे ने चार डिग्री तक का गोता लगाया। श्रीनगर में ही न्यूनतम तापमान माइनस 2.1 चला गया। वीरवार को यह 0.2 डिग्री था। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 20 से 22 दिसंबर तक जम्मू और कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार घाटी में 20 से 31 दिसंबर तक कही आंशिक और कहीं सामान्य बादल छाए रहेंगे। उत्तरी और मध्य कश्मीर के अलग-अलग ऊंचे इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। 20 और 21 दिसंबर के बीच में कश्मीर के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश और ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
जोजिला-द्रास क्षेत्र में भारी बर्फबारी के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र लेह ने लद्दाख के कई हिस्सों में 20 दिसंबर की रात से 22 दिसंबर के बीच हल्की से मध्यम बर्फबारी को लेकर शुक्रवार को चेतावनी जारी की है। ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों जोजिला-द्रास में भारी बर्फबारी की संभावना भी जताई गई है। 20 दिसंबर को क्षेत्र में मौसम ठंडा और बादलों से घिरा रहने की संभावना है। बर्फबारी की शुरुआत देर रात सियाचिन और जोजिला जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार 21 और 22 दिसंबर सबसे अधिक सक्रिय दिन रहेंगे। इस दौरान जोजिला, कारगिल व जांस्कर क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने चेतावनी दी है कि भारी बर्फबारी से आवाजाही और संपर्क व्यवस्था पर गंभीर असर पड़ सकता है। 23 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लद्दाख में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है। लेह जिले में न्यूनतम तापमान माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि कारगिल जिले में न्यूनतम तापमान माइनस 4.0 डिग्री सेल्सियस रहा।