{"_id":"6946420f05890c166d0bf128","slug":"the-nia-sia-searched-cleric-irfan-s-room-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Blast: एनआईए-एसआईए ने मौलवी इरफान के कमरे को खंगाला, कट्टरपंथी पोस्टर बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Blast: एनआईए-एसआईए ने मौलवी इरफान के कमरे को खंगाला, कट्टरपंथी पोस्टर बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Sat, 20 Dec 2025 11:58 AM IST
सार
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने दिल्ली ब्लास्ट मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान के कमरे पर छापा मारा और उसमें से जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर बरामद किए। जांच में उसकी लॉजिस्टिक सहायता, कम्युनिकेशन लिंक और कट्टरपंथी गतिविधियों का नेटवर्क उजागर करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है।
विज्ञापन
NIA
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
केंद्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) की संयुक्त टीम ने दिल्ली में लाल किला के पास हुए धमाके के मामले में गिरफ्तार मौलवी इरफान अहमद वागे के किराये के घर पर शुक्रवार को छापा मारा। मौलवी इरफान नौगाम स्थित मस्जिद में इमाम था और मस्जिद के पास बने एक कमरे में ही रहता था। एनआईए और एसआईए ने इसी कमरे काे खंगाला।
Trending Videos
शुक्रवार को सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए और एसआईए की टीम नाइकबाग पहुंची और मौलवी इरफान के कमरे को खंगाला। एनआईए इस मामले में उसकी भूमिका की जांच कर रही है जिसके तहत लॉजिस्टिक सहायता, कम्युनिकेशन लिंक और अपराधियों के साथ उसके वैचारिक संबंधों को खंगाला जा रहा है। यह जांच धमाके के आरोपियों के पूरे नेटवर्क का पता लगाने पर केंद्रित है। यह यह पता लगाया जा रहा है कि जम्मू-कश्मीर में और मददगार तो सक्रिय नहीं थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सूत्रों के अनुसार दिल्ली धमाके के मामले में एनआईए ने तलाशी और पूछताछ तेज कर दिए हैं। एक दिन पहले ही दिल्ली में इस मामले में नौवें आरोपी यासिर अहमद डार को दबोचा है। दिल्ली के पटियाला हाउस स्थित राष्ट्रीय जांच एजेंसी की विशेष अदालत ने उसे 26 दिसंबर तक एनआईए की हिरासत में सौंपा है।
जैश के पोस्टर भी मिले थे मौलवी के कमरे से
शोपियां के नादिगाम का रहने वाला मौलवी इरफान आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के पोस्टर मामले में भी आरोपी है। उसके कमरे से पहले जैश के पोस्टर भी बरामद हुए थे। उस पर युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम करने का भी आरोप है