{"_id":"692962d7abc5589c8f07fdf5","slug":"engineer-rashid-lodged-in-tihar-jail-will-go-on-hunger-strike-today-2025-11-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jammu Kashmir: तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद आज करेंगे भूख हड़ताल, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jammu Kashmir: तिहाड़ जेल में बंद इंजीनियर रशीद आज करेंगे भूख हड़ताल, लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र
अमर उजाला नेटवर्क, श्रीनगर
Published by: निकिता गुप्ता
Updated Fri, 28 Nov 2025 02:22 PM IST
सार
बारामुला से सांसद शेख अब्दुल रशीद तिहाड़ जेल में बंद हैं और उन्होंने 28 नवंबर को जम्मू-कश्मीर के अधिकारों और संवैधानिक उल्लंघनों के विरोध में प्रतीकात्मक भूख हड़ताल करने की घोषणा की।
विज्ञापन
इंजीनियर रशीद
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
बारामुला से निर्वाचित सांसद एवं अवामी इत्तिहाद पार्टी (एआईपी) के अध्यक्ष शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने तिहाड़ जेल नंबर-1 से लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा है।
Trending Videos
इसमें केंद्र सरकार पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के सांविधानिक अधिकारों को बुलडोजर से कुचलने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने 28 नवंबर को जेल से एक दिवसीय प्रतीकात्मक भूख हड़ताल करने की घोषणा की है। एआईपी के मुख्य प्रवक्ता इनाम उन नबी ने बताया कि इंजीनियर रशीद की ओर से लिखे पत्र में उन्होंने संवैधानिक, नैतिक और राजनीतिक स्तर पर मौजूदा स्थिति की कड़ी निंदा की है। वह लिखते हैं, पूरे हिंदुस्तान के लोग उस संविधान पर फक्र करते हैं जो उनके बुजुर्गों ने दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी ओर कश्मीरियों के सांविधानिक अधिकार और गारंटियां बुलडोजर से रौंदी जा रही हैं, तब यह संविधान और वी द पीपल ऑफ जम्मू-कश्मीर दोनों का मजाक उड़ाने जैसा लगता है।
उनका चुना हुआ सांसद जेल में है। उनका राज्य टुकड़े-टुकड़े कर दिया गया।