J&K: श्रीनगर में एनसी की दो दिन की बैठक, बडगाम व नगरोटा उपचुनाव में हार पर मंथन, सियासी हालात पर भी हुई बात
नेशनल कॉन्फ्रेंस की कार्यकारिणी बैठक में बडगाम और नगरोटा उपचुनाव में हुई हार, नाराज सदस्यों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई। सदस्यों ने जनता और संगठन से जुड़े मुद्दे उठाए, और पार्टी की पहुंच मजबूत करने व आगे की रणनीति बनाने पर विचार किया।
विस्तार
नेशनल काॅन्फ्रेंस की कार्यकारिणी बैठक में पहले दिन वीरवार को हाल ही में हुए बडगाम और नगरोटा उपचुनाव में हुई हार पर मंथन हुआ। सांसद आगा रुहुल्ला मेहदी की गैर मौजूदगी सबसे अधिक चर्चा में रही। राजनीतिक बंदियों, नाराज सदस्यों और मौजूदा राजनीतिक हालात पर भी बात हुई।
समिति के सदस्यों ने जनता के मुद्दों के साथ ही पार्टी को मजबूत बनाने के रास्ते तलाशने पर विचार रखे। किसी ने रुहुल्ला का नाम नहीं लिया। सूत्रों का कहना है कि पार्टी विरोधी रुख पर सदस्यों ने कार्रवाई की मांग की है।
एनसी की दो दिन की कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय नवा-ए-सुबह में हुई। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता में बैठक शुक्रवार को भी जारी रहेगी। पहले दिन समिति के सदस्यों ने पार्टी लीडरशिप के साथ अपनी बातें और नजरिया साझा किया। शुक्रवार को संगठनात्मक प्राथमिकताओं और सार्वजनिक चिंताओं की समीक्षा होगी।
पार्टी के एक नेता के मुताबिक, बातचीत का मकसद पार्टी की पहुंच को मजबूत करना, मौजूदा हालात का रिव्यू करना और आगे की रणनीति बनाना है। पहले दिन विधायकों ने जनता से जुड़े जरूरी मुद्दे उठाए। शासन, पार्टी के मामले, अलग-अलग जेलों में बंद राजनीतिक कैदियों की हालत और पार्टी के कुछ नाराज सदस्यों का मामला भी उठाया गया। हालांकि उन्होंने रुहुल्ला का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया।
बैठक में सीएम उमर अब्दुल्ला, अतिरिक्त महासचिव अजय सडोत्रा, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी, मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी, कैबिनेट मंत्री सकीना इत्तू, जावेद अहमद डार, सतीश शर्मा, सांसद मोहम्मद रमजान, मियां अल्ताफ अहमद, सज्जाद किचलू, शमी ओबेरॉय, सभी विधायक, प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता और एडवोकेट शौकत अहमद मीर व कार्यकारिणी समिति के सदस्य मौजूद थे।
मुख्यमंत्री के सलाहकार नासिर असलम वानी ने कहा कि कुछ सदस्यों ने बात रखी है, कुछ का बोलना बाकी है। सभी को सुनने के बाद प्रस्ताव बनाए जाएंगे। शुक्रवार को फैसलों को अंतिम रूप दिया जाएगा।